रांची: पांचवें चरण का मतदान समाप्त होते ही तमाम राजनीतिक दलों ने जीत के दावे किए हैं. इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 23 दिसंबर के बाद पूरी तरह मामला स्पष्ट हो जाएगा. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार सूबे में बनेगी.
रघुवर दास पर गाली देने का आरोप
सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के बारे में कहा कि उन्होंने हर सभा में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को गाली दी है, जिसका खामियाजा उन्हें इस चुनाव में भुगतना पड़ेगा. भट्टाचार्य ने कहा कि पांचवें चरण का मतदान समाप्त हो चुका है और जनता का मूड भी साफ दिख रहा है. महागठबंधन पर भरोसा जताते हुए जनता ने बढ़-चढ़कर वोट किया है और भाजपा को नकार दिया है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने किया मतदान, जीत का किया दावा, कहा- हेमंत लेंगे सीएम पद की शपथ
हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनेगी झारखंड में सरकार
भट्टाचार्य ने कहा कि 23 दिसंबर के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा. भाजपा को सहयोग करने वाले पार्टियों के दम निकलने भी शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में सरकार बनेगी और तमाम समस्याओं को इन 5 सालों के अंदर दूर करने की भरपूर कोशिश होगी. उन्होंने कहा कि जिस संकल्प पत्र का दुहाई झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव से पहले दिया है. उस संकल्प पत्र को अक्षरशः इस प्रदेश में पालन होगा.
भाजपा में कोई नेता ही नहीं बचेगा विपक्ष बनने लायक
इस दौरान सुप्रियो ने भाजपा विरोधी तमाम राजनीतिक पार्टियों के आलावा सामाजिक संगठनों से भी अपील की है कि झारखंड में बन रहे नए सरकार को वह अपना नैतिक समर्थन दें, जिससे झारखंड को सही रास्ते पर ले जाया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि अब भाजपा में विपक्ष बनने लायक कोई नेता ही नहीं बचेगा. इस बार भाजपा को झारखंड की आम जनता ने सबक सिखाया है और इसका नतीजा 23 दिसंबर को दिखेगा.