रांची: राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर में देर रात एक व्यक्ति ने आत्महत्या (Suicide in Ranchi) कर ली. व्यक्ति का नाम प्रभात तिवारी है. घटना की जानकारी शनिवार सुबह सुखदेव नगर थाना की पुलिस को मिली. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें: Crime News Ranchi: रांची पुलिस की कार्रवाई, विभिन्न मामलों में आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार
सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स (Ranchi RIMS) भेज दिया है. थाना प्रभारी ममता ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की सही जानकारी सामने आ पाएगी. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.