रांची: आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो रविवार को कांके विधानसभा पहुंचे. जहां सैकड़ों समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से आजसू प्रत्याशी रामजीत गंझू के पक्ष में वोट करने की अपील की.
कांके के नगड़ी इलाके में जनसभा का संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो ने कहा कि 19 सालों तक तो बड़ी पार्टियों का उंगली पकड़कर चलता रहा, लेकिन अब तो अकेले दम पर झारखंड में चलना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी गांव की सरकार बनाना चाहती है, जहां जन चौपाल लगाकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिस तरह वर्तमान सरकार में अफसरशाही पूरी तरह से हावी है, उसी को देखते हुए आजसू ने अकेले दम पर झारखंड में चुनाव लड़ने का फैसला किया है, ताकि गांव के लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके.
इसे भी पढ़ें:- सब पार्टियां कर रही है जीत के दावे, जनता के हाथ में सबकी किस्मत
कांके सीट पर आजसू की जीत का दावा
अपने भाषण के दौरान विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि कांके विधानसभा सीट पर बीजेपी का लगातार 30 वर्षों से कब्जा रहा है, लेकिन जो कार्य इस विधानसभा क्षेत्र में होना चाहिए वह अब तक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि कांके विधानसभा क्षेत्र कृषि आधारित क्षेत्र है, लेकिन आज तक यहां पर कोल्ड स्टोरेज नहीं बनाए गए, जिसके कारण किसानों की सब्जी सड़ जाती है.
जनता का मिलेगा आशीर्वाद
वहीं, कांके के आजसू प्रत्याशी रामजीत गंझू ने कहा कि इस बार यहां की जनता का पूरा आशीर्वाद है, क्योंकि कांके की जनता हमेशा चाहती थी कि आजसू कांके विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े और ऐसे में आजसू ने गठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.