ETV Bharat / state

रांची में जंयती पर याद किए गए सुभाष चंद्र बोस, राजनेताओं ने नेताजी को किया नमन - 126th birth anniversary of Subhash Chandra Bose

रांची में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई. सभी राजनीतिक दलों के कार्यालय में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. इसके साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया.

Subhash Chandra Bose birth anniversary
Subhash Chandra Bose birth anniversary
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 6:00 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 6:16 PM IST

देखें पूरी खबर

रांचीः झारखंड में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई. राजधानी रांची में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और अलग-अलग वामपंथी दलों के प्रदेश कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई. इस मौके पर उनकी तस्वीर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर नेताओं ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के एक ऐसे अग्रदूत थे, जिनमें अदम्य साहस, नेतृत्व कौशल और ओजस्वी भाषण से युवाओं को प्रेरित करने की महान क्षमता थी.

ये भी पढ़ेंः Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary 2023: सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं मजदूरों के भी थे नेता

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के उनके एक नारे ने देश के लाखों युवाओं में आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए ऊर्जा से भर देने का काम किया था.
कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. वहीं राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रदेश कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह के नेतृत्व में नेताजी जयंती समारोह मनाया गया.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्यामदेव सिंह, महिला प्रदेश अध्यक्ष रानी कुमारी, युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव और बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में राजद ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें देश की आजादी की लड़ाई का सच्चा सिपाही बताया. राजद नेताओं ने कहा कि युवा राजद ने रक्तदान शिविर भी इसलिए लगाया है क्योंकि नेता जी ने कहा था कि 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा'. उस समय नेताजी ने देश की आजादी के लिए युवाओं से खून देने का आह्वान किया था. राजद का मानना है कि समाज में व्याप्त कुरीतियां और आपसी प्रेम सद्भाव पर साजिशन हो रहे हमले के खिलाफ भी हमें कुर्बानी देनी होगी.

वहीं कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा, राजीव रंजन प्रसाद, महानगर अध्यक्ष कुमार राजा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने नेता जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि की. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंग्रेजों के समानांतर फौज का गठन करके आजादी के दीवाने उस समय के युवाओं में जोश भरने का काम किया था, कृतज्ञ राष्ट्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन कर रहा है. राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, वाम दलों, जदयू, झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ साथ अन्य राजनीतिक दलों के कार्यालय में भी नेताजी की जयंती धूमधाम से मनाई गई. कई जगह पर रक्तदान शिविर भी लगाए गए .

देखें पूरी खबर

रांचीः झारखंड में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई. राजधानी रांची में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और अलग-अलग वामपंथी दलों के प्रदेश कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई. इस मौके पर उनकी तस्वीर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर नेताओं ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के एक ऐसे अग्रदूत थे, जिनमें अदम्य साहस, नेतृत्व कौशल और ओजस्वी भाषण से युवाओं को प्रेरित करने की महान क्षमता थी.

ये भी पढ़ेंः Netaji Subhash Chandra Bose Birth Anniversary 2023: सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं मजदूरों के भी थे नेता

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के उनके एक नारे ने देश के लाखों युवाओं में आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए ऊर्जा से भर देने का काम किया था.
कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. वहीं राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रदेश कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह के नेतृत्व में नेताजी जयंती समारोह मनाया गया.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्यामदेव सिंह, महिला प्रदेश अध्यक्ष रानी कुमारी, युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव और बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में राजद ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें देश की आजादी की लड़ाई का सच्चा सिपाही बताया. राजद नेताओं ने कहा कि युवा राजद ने रक्तदान शिविर भी इसलिए लगाया है क्योंकि नेता जी ने कहा था कि 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा'. उस समय नेताजी ने देश की आजादी के लिए युवाओं से खून देने का आह्वान किया था. राजद का मानना है कि समाज में व्याप्त कुरीतियां और आपसी प्रेम सद्भाव पर साजिशन हो रहे हमले के खिलाफ भी हमें कुर्बानी देनी होगी.

वहीं कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा, राजीव रंजन प्रसाद, महानगर अध्यक्ष कुमार राजा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने नेता जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि की. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंग्रेजों के समानांतर फौज का गठन करके आजादी के दीवाने उस समय के युवाओं में जोश भरने का काम किया था, कृतज्ञ राष्ट्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन कर रहा है. राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, वाम दलों, जदयू, झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ साथ अन्य राजनीतिक दलों के कार्यालय में भी नेताजी की जयंती धूमधाम से मनाई गई. कई जगह पर रक्तदान शिविर भी लगाए गए .

Last Updated : Jan 23, 2023, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.