रांची: कोरोना वायरस के कारण मास्क हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क की अहमियत बढ़ गई है. यही वजह है कि अब शहर से लेकर गांव तक रंगीन और विभिन्न डिजाइनर के मास्क बिक रहे हैं. ऐसे में लोगों के परिधानों में अब मास्क भी शामिल हो गया है.
कोरोना महामारी के कारण लोगों की दिनचर्या बदल चुकी है. दिनचर्या के कई चीजों में बदलाव आ गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब बाजार में कपड़े और परिधानों की श्रेणी में अब मास्क भी बिकने लगा है. हालांकि, आज से 4 महीने पहले तक लोग मास्क का उपयोग सिर्फ एलर्जी, धूल और चिकित्सकों की सलाह पर ही करते थे, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. मास्क हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. तन को ढकने के लिए जिस तरह कपड़ा का उपयोग जरूरी है, ठीक उसी तरह अब कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क को केंद्रीय आयुष मंत्रालय की ओर से अनिवार्य कर दिया गया है. इस वजह से व्यवसाई वर्ग भी इस ओर अपना व्यवसाय ढूंढ लिए हैं. दरअसल, बाजारों में सामान्य मास्क के कई वैरायटी के साथ-साथ फुटपाथ दुकानों पर भी रंग-बिरंगे हर क्वॉलिटी के मास्क बिक रहे हैं. रांची के बाजारों में 20 रुपए से लेकर 150-200 रुपए तक के मास्क भी मिल रहे हैं. वहीं, शहर के बड़े-बड़े मॉल और कपड़े की दुकान में परिधानों के साथ-साथ मास्क भी दिया जा रहा है.
मैचिंग मास्क की बढ़ी डिमांड
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बाजारों में मास्क की डिमांड बढ़ गई है. दुकानदार भी अपने ग्राहकों से मैचिंग और फैंसी मास्क खरीदने की सलाह दे रहे हैं. इसे देखते हुए कपड़ा उद्योग से जुड़े लोग हर तरह के मास्क बनाने में जुट गए हैं. राजधानी रांची के बाजार में अलग-अलग वैरायटी के मास्क इन दिनों जमकर बेची जा रही है और इसके खरीदार भी कम नहीं हैं. ब्रांडेड बाजार का अलग खरीदार है, तो फुटपाथ बाजार का अपना खरीदार है. मैचिंग कपड़ों के अलावा दूल्हा-दुल्हन के परिधान के साथ भी मास्क के अलग-अलग क्वॉलिटी बाजार में उपलब्ध है. इन ब्रांडेड मास्क की कीमत 350 रुपए से शुरू होकर 5 हजार तक के हैं. अब अंदाजा लगा सकते हैं कि मास्क का बाजार किस कदर फैल रहा है. कपड़ा उद्योग में जिस तरह अन्य परिधानों की जगह है, उसी तरीके से अब मास्क को भी अपना जगह मिल चुका है. किसी भी परिधान या कपड़े की दुकान में आप जाएंगे तो दुकानदार कपड़ों के साथ मैचिंग मास्क भी जरूर दिखाएंगे. इसके साथ ही ब्रांडेड कपड़ों की दुकान में अलग से मैचिंग कपड़ा भी लोगों को मुहैया कराया जा रहा है. जिससे कि वह अपने शर्ट के साथ मैचिंग मास्क सिलवा सके. इसके अलावा सलवार सूट, साड़ी और बच्चों के लिए भी अलग-अलग डिजाइन के मास्क बाजार में उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें- जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट, दो लोगों पर FIR
मास्क का बढ़ता बाजार
मास्क का बाजार अब फलने-फूलने लगा है. लॉकडाउन के बाद राज्य में कपड़ों की दुकान खुले हुए एक-दो दिन ही हुए हैं. इसके बावजूद पहले से ही कपड़ों की बाजार में मास्क का भरमार है. वह भी हर वैरायटी के हर रेंज के और कई ब्रांड के भी. आम उपभोक्ता जहां रंग-बिरंगे मास्क देखकर आकर्षित हो रहे हैं, तो ब्रांडेड कपड़ा पहनने वाले उपभोक्ता ब्रांडेड मास्क की ओर खिंचे चले जा रहे हैं. युवाओं के बीच मैचिंग मास्क को लेकर क्रेज भी देखा जा रहा है. रांची के एक ब्रांड कपड़ा दुकान के संचालक कहते हैं कि अब यह हमारी जरूरत बन चुकी है. इसे देखते हुए कपड़ों की तुलना में औसतन मास्क की भी डिमांड पूरी की जा रही है. लोगों को एक्स्ट्रा कपड़ा दिया जा रहा है, ताकि वह अपने मनपसंद ट्रिपल लेयर वाला मास्क सिलवा सके, जबकि ग्राहक भी मास्क की अहमियत को समझते हैं और अब इसे फैशन के तौर पर ले लिया है.
राजधानी रांची के चौक चौराहे, गली-मोहल्ले और फुटपाथ पर इन दिनों मास्क का बाजार पूरी तरह सज रहा है. ब्रांडेड वस्त्रालयों में भी अलग-अलग रेंज के अलग-अलग डिजाइन के मास्क उपलब्ध है. उपभोक्ता ऐसे मास्क को खूब पसंद कर रहे हैं. अलग-अलग बाजार के अलग-अलग खरीदार हैं और लोग अपने हिसाब से मास्क की खरीदारी जरूर कर रहे हैं, क्योंकि लोग अब इस चीज को समझ चुके है कि मास्क अब हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है.