ETV Bharat / state

कोरोना काल में बदला थानों में कामकाज का अंदाज, सभी थानों में लगाए गए ड्रॉप बॉक्स - थानों में विशेष सतर्कता

झारखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. इसे देखते हुए रांची के थानों के कामकाज में बदलाव नजर आने लगा है, ताकि पुलिसकर्मी संक्रमण का शिकार होने से बच सकें. राजधानी के सभी थानों में पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचने नियमित मास्क पहनने की हिदायत दी गई है. वहीं अब शिकायत को लेकर सभी थानों में ड्रॉप बॉक्स लगा दिया गया है.

style-of-functioning-of-policemen-changed-during-corona-period-in-ranchi
थानों में कामकाज का अंदाज
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 6:01 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमण की वजह से राजधानी रांची के थानों के कामकाज में बदलाव नजर आने लगा है. सभी थानों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, ताकि पुलिसकर्मी संक्रमण का शिकार होने से बच सकें.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढे़ं: कोरोना का खौफः सड़क पर बेसुध पड़ा रहा रिक्शा चालक, डर से नहीं आया कोई मदद करने


कामकाज का तरीका बदला
राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बाद अब सभी थानों में संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बढ़ते जा रही है. राजधानी रांची के सभी थानों में पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचने नियमित मास्क पहनने की हिदायत दी गई है. वहीं अब शिकायत को लेकर सभी थानों में ड्रॉप बॉक्स लगा दिया गया है. राजधानी के सभी थानों में ओडी पदाधिकारी अब थानों के बाहर ही बैठकर लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. थाना में अपनी फरियाद लेकर आने वाले व्यक्तियों को अकेले ही थाने में आने की हिदायत दी जा रही है. छोटे-मोटे मामलों को थाना के बाहर ही सुलझाया जा रहा है. वहीं अगर बहुत जरूरी है, तभी थाना प्रभारी से मुलाकात करवाई जा रही है. थाना आने वाले हर शख्स को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.



कई थानों में पुलिसवालों को बुखार की शिकायत
रांची के कई थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों की तबीयत भी खराब हो रही है. जानकारी के अनुसार कई थानों के पुलिसकर्मियों ने गले में खराश और बुखार की शिकायत की है. पुलिसकर्मियों के बीमारी को देखते हुए अब थानों में ही कोविड-19 जांच की व्यवस्था करवाने की तैयारी चल रही है.


इसे भी पढे़ं: नाजो...नाजो चिल्लाते रहा कैदी वैन से प्रेमी, प्रेमिका ने मुड़ कर भी नहीं देखा


एफआईआर के लिए थानों में लगे ड्रॉप बॉक्स
वहीं रांची के सीनियर एसपी ने एक बार फिर से सभी थानों में ड्रॉप बॉक्स लगाने का निर्देश दिया है. अब ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से ही एफआईआर की कॉपी थानेदार तक पहुंचेगी. हालांकि अगर कोई जरूरी मामला होगा त्वरित एफआईआर दर्ज की जाएगी. पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वे आम लोगों के सीधे संपर्क में आने से परहेज करें. पुलिसकर्मियों के लिए संक्रमण से बचना एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि पुलिस फ्रंटलाइन पर खड़ी रहती है. चेकिंग, अपराधियों को पकड़ना, पूछताछ सहित सभी मामलों में पुलिस को सीधे संक्रमण का खतरा बना रहता है.



छोटे-छोटे मामले आने हुए बंद
कोरोना संक्रमण को लेकर आम लोग भी बेहद जागरूक हो रहे हैं. राजधानी के सभी थानों से मिले आंकड़ों के अनुसार थानों में अधिकांश गंभीर किस्म के ही मामले दर्ज करवाए जा रहे हैं. छोटे-छोटे मामले लोग आपस में ही सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. खासतौर पर जमीन से जुड़े मामले थानों में बहुत अधिक आते थे, लेकिन संक्रमण के दौरान जमीन के मामलों से जुड़े विवाद थानों में कम आ रहे हैं.

इसे भी पढे़ं: निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत कोविड बेड आरक्षित करने का निर्देश, आपात बैठक के बाद फैसला

मदद के लिए आ रहे फोन
राजधानी के सभी थानों में इन दिनों आम लोग मदद के लिए भी बहुत ज्यादा फोन कर रहे हैं. कई लोग अस्पताल में इलाज करवाने के लिए मदद मांगने के लिए भी फोन कर रहे हैं. वहीं कई थानों में कोविड-19 गाइडलाइंस के उल्लंघन संबंधित मामलों की भी जानकारी दी जा रही है.

रांची: कोरोना संक्रमण की वजह से राजधानी रांची के थानों के कामकाज में बदलाव नजर आने लगा है. सभी थानों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, ताकि पुलिसकर्मी संक्रमण का शिकार होने से बच सकें.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढे़ं: कोरोना का खौफः सड़क पर बेसुध पड़ा रहा रिक्शा चालक, डर से नहीं आया कोई मदद करने


कामकाज का तरीका बदला
राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बाद अब सभी थानों में संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बढ़ते जा रही है. राजधानी रांची के सभी थानों में पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचने नियमित मास्क पहनने की हिदायत दी गई है. वहीं अब शिकायत को लेकर सभी थानों में ड्रॉप बॉक्स लगा दिया गया है. राजधानी के सभी थानों में ओडी पदाधिकारी अब थानों के बाहर ही बैठकर लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. थाना में अपनी फरियाद लेकर आने वाले व्यक्तियों को अकेले ही थाने में आने की हिदायत दी जा रही है. छोटे-मोटे मामलों को थाना के बाहर ही सुलझाया जा रहा है. वहीं अगर बहुत जरूरी है, तभी थाना प्रभारी से मुलाकात करवाई जा रही है. थाना आने वाले हर शख्स को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.



कई थानों में पुलिसवालों को बुखार की शिकायत
रांची के कई थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों की तबीयत भी खराब हो रही है. जानकारी के अनुसार कई थानों के पुलिसकर्मियों ने गले में खराश और बुखार की शिकायत की है. पुलिसकर्मियों के बीमारी को देखते हुए अब थानों में ही कोविड-19 जांच की व्यवस्था करवाने की तैयारी चल रही है.


इसे भी पढे़ं: नाजो...नाजो चिल्लाते रहा कैदी वैन से प्रेमी, प्रेमिका ने मुड़ कर भी नहीं देखा


एफआईआर के लिए थानों में लगे ड्रॉप बॉक्स
वहीं रांची के सीनियर एसपी ने एक बार फिर से सभी थानों में ड्रॉप बॉक्स लगाने का निर्देश दिया है. अब ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से ही एफआईआर की कॉपी थानेदार तक पहुंचेगी. हालांकि अगर कोई जरूरी मामला होगा त्वरित एफआईआर दर्ज की जाएगी. पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वे आम लोगों के सीधे संपर्क में आने से परहेज करें. पुलिसकर्मियों के लिए संक्रमण से बचना एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि पुलिस फ्रंटलाइन पर खड़ी रहती है. चेकिंग, अपराधियों को पकड़ना, पूछताछ सहित सभी मामलों में पुलिस को सीधे संक्रमण का खतरा बना रहता है.



छोटे-छोटे मामले आने हुए बंद
कोरोना संक्रमण को लेकर आम लोग भी बेहद जागरूक हो रहे हैं. राजधानी के सभी थानों से मिले आंकड़ों के अनुसार थानों में अधिकांश गंभीर किस्म के ही मामले दर्ज करवाए जा रहे हैं. छोटे-छोटे मामले लोग आपस में ही सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. खासतौर पर जमीन से जुड़े मामले थानों में बहुत अधिक आते थे, लेकिन संक्रमण के दौरान जमीन के मामलों से जुड़े विवाद थानों में कम आ रहे हैं.

इसे भी पढे़ं: निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत कोविड बेड आरक्षित करने का निर्देश, आपात बैठक के बाद फैसला

मदद के लिए आ रहे फोन
राजधानी के सभी थानों में इन दिनों आम लोग मदद के लिए भी बहुत ज्यादा फोन कर रहे हैं. कई लोग अस्पताल में इलाज करवाने के लिए मदद मांगने के लिए भी फोन कर रहे हैं. वहीं कई थानों में कोविड-19 गाइडलाइंस के उल्लंघन संबंधित मामलों की भी जानकारी दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.