ETV Bharat / state

CM School of Excellence के पहले सत्र की शुरुआत, अब सरकारी स्कूल के बच्चे बनेंगे स्मार्ट - ईटीवी भारत न्यूज

झारखंड में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के पहले सत्र की शुरुआत हो गयी है. शनिवार 1 जुलाई से राज्य के सभी उत्कृष्ट विद्यालयों में पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. राजधानी रांची में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में भी एडमिशन लिये बच्चों का खुले दिल से स्वागत किया गया.

study-begins-with-first-session-at-cm-school-of-excellence-in-jharkhand
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 5:15 PM IST

देखें स्पेशल रिपोर्ट

रांचीः राज्य में निजी विद्यालयों के तर्ज पर खोले गए 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पढ़ाई शुरू हो गयी है. 1 जुलाई से इन विद्यालयों में शुरू हुए पढ़ाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा गया है. जिससे केरल, दिल्ली जैसे देश के अन्य राज्यों की तरह झारखंड में सरकारी स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके.

इसे भी पढ़ें- सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेशोत्सव समारोह, तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत

प्रदेश के जिला स्कूल सहित राज्यभर के सभी सरकारी स्कूलों में पहले दिन शिक्षा विभाग के निर्देश पर नामांकित सभी बच्चों को पुष्प गुच्छ भेंटकर प्रवेश उत्सव मनाया गया. रांची के जिला स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अभिभावक के साथ साथ बच्चों को एक दूसरे से परिचय कराकर उत्कृष्ट विद्यालय के तौर तरीके से अवगत कराया गया. इसके अलावा अभिभावकों को स्मार्ट क्लास और बच्चों के हॉस्टल सुविधा के बारे में जानकारी दी गई.

study-begins-with-first-session-at-cm-school-of-excellence-in-jharkhand
किस जिले में कितने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस

इस मौके पर कई अभिभावकों ने हॉस्टल में समुचित सुविधा खासकर पानी, शौचालय और साफ सफाई का नहीं होने की शिकायत की. रांची के बरियातू से आईं अनिता सिन्हा ने शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने वर्ग 8 में अपने बच्चे का नामांकन कराया है मगर हॉस्टल की स्थिति देखकर यह लग रहा है कि यहां बच्चे कैसे रहेंगे. इसी तरह एक अभिभावक सुरेंद्र प्रसाद का भी यही कहना था. हालांकि सरकार के द्वारा शुरू की गई उत्कृष्ट विद्यालय से वे काफी खुश हैं.

स्मार्ट क्लास से सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्मार्ट बनाने का लक्ष्यः झारखंड में निजी स्कूल की तर्ज पर शुरू की गई स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के जरिए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्मार्ट बनाने का लक्ष्य है. जिसके लिए स्मार्ट क्लास के साथ-साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से इन स्कूलों को लैस किया गया है. प्रथम चरण में 80 स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में तैयार कर सरकार ने 1 जुलाई से यहां पढ़ाई शुरू किया है. आने वाले समय में राज्य सरकार 4 हजार 496 उत्कृष्ट विद्यालय चरणबद्ध तरीके से खोलने की तैयारी में है. जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर योग्य शिक्षकों के चयन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है.

study-begins-with-first-session-at-cm-school-of-excellence-in-jharkhand
किस जिले में कितने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस

सीबीएसई पाठ्यक्रम से हो रही है पढ़ाईः झारखंड में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन मई को किया था. इन विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया अभी भी जारी है. शुरुआत में नामांकन धीमी गति से हुआ मगर बाद में इस स्कूल के प्रति लोगों का रुझान बढा. वर्ग 06 से 12 तक की पढ़ाई पूरी तरह से सीबीएसई पाठ्यक्रम आधारित होगा. उत्कृष्ट विद्यालय में तब्दील रांची का सबसे पुराना जिला स्कूल के शिक्षक गोविंद झा कहते हैं कि बच्चे ध्यान से पढ़ाई करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. सरकार ने व्यवस्था तो दे दी है अब इन पर निर्भर करता है कि इसका सदुपयोग ये कैसे करते हैं. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पहले दिन पढ़ाई के लिए पहुंचे रोशन सरकार की इस पहल से बेहद खुश हैं. उन्होंने एक निजी स्कूल से मैट्रिक सीबीएसई माध्यम से 86 प्रतिशत लाकर उत्कृष्ट विद्यालय में एडमिशन लिया है.

किन जिलों में कितने स्कूल ऑफ एक्सीलेंसः रांची में 05, साहिबगंज में 04, सिमडेगा में 03, सरायकेला-खरसावां में 03 और बोकारो में 03 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस शामिल है. इसी प्रकार चतरा में तीन, देवघर में 03, गोड्डा में 03, दुमका में चार, धनबाद में 03, हजारीबाग में 04, गढ़वा मे 03, जामताड़ा मे 03 और खूंटी को तीन उत्कृष्ट विद्यालय मिला है. इसी तरह गिरिडीह को 04, गुमला को 03, कोडरमा को तीन, पश्चिमी सिंहभूम को 04, पूर्वी सिंहभूम को 03, लोहरदगा को 03 और रामगढ़ जिला के तीन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस शामिल हैं.

study-begins-with-first-session-at-cm-school-of-excellence-in-jharkhand
किस जिले में कितने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस

देखें स्पेशल रिपोर्ट

रांचीः राज्य में निजी विद्यालयों के तर्ज पर खोले गए 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पढ़ाई शुरू हो गयी है. 1 जुलाई से इन विद्यालयों में शुरू हुए पढ़ाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा गया है. जिससे केरल, दिल्ली जैसे देश के अन्य राज्यों की तरह झारखंड में सरकारी स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके.

इसे भी पढ़ें- सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेशोत्सव समारोह, तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत

प्रदेश के जिला स्कूल सहित राज्यभर के सभी सरकारी स्कूलों में पहले दिन शिक्षा विभाग के निर्देश पर नामांकित सभी बच्चों को पुष्प गुच्छ भेंटकर प्रवेश उत्सव मनाया गया. रांची के जिला स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अभिभावक के साथ साथ बच्चों को एक दूसरे से परिचय कराकर उत्कृष्ट विद्यालय के तौर तरीके से अवगत कराया गया. इसके अलावा अभिभावकों को स्मार्ट क्लास और बच्चों के हॉस्टल सुविधा के बारे में जानकारी दी गई.

study-begins-with-first-session-at-cm-school-of-excellence-in-jharkhand
किस जिले में कितने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस

इस मौके पर कई अभिभावकों ने हॉस्टल में समुचित सुविधा खासकर पानी, शौचालय और साफ सफाई का नहीं होने की शिकायत की. रांची के बरियातू से आईं अनिता सिन्हा ने शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने वर्ग 8 में अपने बच्चे का नामांकन कराया है मगर हॉस्टल की स्थिति देखकर यह लग रहा है कि यहां बच्चे कैसे रहेंगे. इसी तरह एक अभिभावक सुरेंद्र प्रसाद का भी यही कहना था. हालांकि सरकार के द्वारा शुरू की गई उत्कृष्ट विद्यालय से वे काफी खुश हैं.

स्मार्ट क्लास से सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्मार्ट बनाने का लक्ष्यः झारखंड में निजी स्कूल की तर्ज पर शुरू की गई स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के जरिए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्मार्ट बनाने का लक्ष्य है. जिसके लिए स्मार्ट क्लास के साथ-साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से इन स्कूलों को लैस किया गया है. प्रथम चरण में 80 स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में तैयार कर सरकार ने 1 जुलाई से यहां पढ़ाई शुरू किया है. आने वाले समय में राज्य सरकार 4 हजार 496 उत्कृष्ट विद्यालय चरणबद्ध तरीके से खोलने की तैयारी में है. जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर योग्य शिक्षकों के चयन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है.

study-begins-with-first-session-at-cm-school-of-excellence-in-jharkhand
किस जिले में कितने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस

सीबीएसई पाठ्यक्रम से हो रही है पढ़ाईः झारखंड में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन मई को किया था. इन विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया अभी भी जारी है. शुरुआत में नामांकन धीमी गति से हुआ मगर बाद में इस स्कूल के प्रति लोगों का रुझान बढा. वर्ग 06 से 12 तक की पढ़ाई पूरी तरह से सीबीएसई पाठ्यक्रम आधारित होगा. उत्कृष्ट विद्यालय में तब्दील रांची का सबसे पुराना जिला स्कूल के शिक्षक गोविंद झा कहते हैं कि बच्चे ध्यान से पढ़ाई करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. सरकार ने व्यवस्था तो दे दी है अब इन पर निर्भर करता है कि इसका सदुपयोग ये कैसे करते हैं. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पहले दिन पढ़ाई के लिए पहुंचे रोशन सरकार की इस पहल से बेहद खुश हैं. उन्होंने एक निजी स्कूल से मैट्रिक सीबीएसई माध्यम से 86 प्रतिशत लाकर उत्कृष्ट विद्यालय में एडमिशन लिया है.

किन जिलों में कितने स्कूल ऑफ एक्सीलेंसः रांची में 05, साहिबगंज में 04, सिमडेगा में 03, सरायकेला-खरसावां में 03 और बोकारो में 03 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस शामिल है. इसी प्रकार चतरा में तीन, देवघर में 03, गोड्डा में 03, दुमका में चार, धनबाद में 03, हजारीबाग में 04, गढ़वा मे 03, जामताड़ा मे 03 और खूंटी को तीन उत्कृष्ट विद्यालय मिला है. इसी तरह गिरिडीह को 04, गुमला को 03, कोडरमा को तीन, पश्चिमी सिंहभूम को 04, पूर्वी सिंहभूम को 03, लोहरदगा को 03 और रामगढ़ जिला के तीन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस शामिल हैं.

study-begins-with-first-session-at-cm-school-of-excellence-in-jharkhand
किस जिले में कितने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस
Last Updated : Jul 1, 2023, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.