ETV Bharat / state

स्वर्ण रेखा और हरमू नदी को बचाने की मुहिम, सैकड़ों स्कूली छात्रों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा पोस्टकार्ड

राजधानी की लाइफ लाइन कही जाने वाली हरमू नदी और स्वर्ण रेखा नदी को बचाने के लिए समाजसेवी सुधीर शर्मा ने मुहिम शुरू की है. उन्होंने सैकड़ों छात्रों से पोस्टकार्ड पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संदेश लिखवा कर झारखंड की नदियों को बचाने का आग्रह किया है.

campaign to save River of Ranchi
campaign to save River of Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2023, 5:15 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: राजधानी रांची की लाइफ लाइन कही जाने वाली हरमू नदी और स्वर्ण रेखा नदी को बचाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. कई सामाजिक संगठन और लोगों द्वारा इन दोनों नदियों को बचाने को लेकर कई पहल भी किए गए. लेकिन दोनों नदियां दिन प्रतिदिन सिमटती जा रहीं हैं. नदियों को सिमटते देख रांची के रहने वाले सुधीर शर्मा ने हरमू नदी और स्वर्ण रेखा नदी को बचाने के लिए एक मुहिम शुरू की है.

यह भी पढ़ें: कोयल नदी पर रबर डैम बनाने के लिए होगा भौतिक सत्यापन, सूखा राहत के लिए केंद्र से स्पेशल पैकेज की भी मांग: कृषि मंत्री

इस मुहिम के तहत वह रांची के सभी स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों के माध्यम से पोस्टकार्ड पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखवा कर उसे पोस्ट करवा रहे हैं. इस मुहिम की शुरुआत मंगलवार को किशोरगंज के एलपी पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा करवाई गई. एलपी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पोस्ट कार्ड पर संदेश लिख कर झारखंड की नदियों को बचाने की अपील की. मुहिम का नेतृत्व कर रहे सुधीर शर्मा के प्रयास को सफल बनाने के लिए एलपी पब्लिक स्कूल के बच्चों और वहां के प्रबंधन ने उनकी भरपूर मदद करने की बात कही.

भेजे जा रहे 650 पोस्टकार्ड: सुधीर शर्मा बताते हैं कि यह मुहिम मंगलवार से शुरू हुई है. पहले दिन लगभग 650 पोस्ट कार्ड प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजे जा रहे हैं. यह तब तक भेजे जाएंगे जब तक पीएम या फिर सीएम की तरफ से कोई जवाब ना मिल जाए. उन्होंने बताया कि स्वर्ण रेखा नदी के पास 21 शिवलिंग हैं, जो धीरे-धीरे विलुप्त हो रहे हैं. पूरे राजधानी और देशवासियों के लिए यह एक धरोहर है. लेकिन आज के भागम भाग के दौर और बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से देशवासियों की धरोहर समाप्त हो रहे हैं.

नदियों को बचाने की बच्चे कर रहे अपील: पोस्टकार्ड लिखकर प्रधानमंत्री को संदेश भेजने वाली एक छात्रा ने कहा कि जो स्थिति झारखंड की नदियों की हो गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में नई पीढ़ी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पानी के बगैर जीवन की कल्पना करना मुश्किल है. इसलिए भविष्य में आने वाली पीढ़ी को पानी की दिक्कत ना हो, इसके लिए हम सभी बच्चे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संदेश लिखकर झारखंड की लाइफ लाइन कही जाने वाली स्वर्ण रेखा और हरमू नदी को बचाने की अपील कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

रांची: राजधानी रांची की लाइफ लाइन कही जाने वाली हरमू नदी और स्वर्ण रेखा नदी को बचाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. कई सामाजिक संगठन और लोगों द्वारा इन दोनों नदियों को बचाने को लेकर कई पहल भी किए गए. लेकिन दोनों नदियां दिन प्रतिदिन सिमटती जा रहीं हैं. नदियों को सिमटते देख रांची के रहने वाले सुधीर शर्मा ने हरमू नदी और स्वर्ण रेखा नदी को बचाने के लिए एक मुहिम शुरू की है.

यह भी पढ़ें: कोयल नदी पर रबर डैम बनाने के लिए होगा भौतिक सत्यापन, सूखा राहत के लिए केंद्र से स्पेशल पैकेज की भी मांग: कृषि मंत्री

इस मुहिम के तहत वह रांची के सभी स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों के माध्यम से पोस्टकार्ड पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखवा कर उसे पोस्ट करवा रहे हैं. इस मुहिम की शुरुआत मंगलवार को किशोरगंज के एलपी पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा करवाई गई. एलपी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पोस्ट कार्ड पर संदेश लिख कर झारखंड की नदियों को बचाने की अपील की. मुहिम का नेतृत्व कर रहे सुधीर शर्मा के प्रयास को सफल बनाने के लिए एलपी पब्लिक स्कूल के बच्चों और वहां के प्रबंधन ने उनकी भरपूर मदद करने की बात कही.

भेजे जा रहे 650 पोस्टकार्ड: सुधीर शर्मा बताते हैं कि यह मुहिम मंगलवार से शुरू हुई है. पहले दिन लगभग 650 पोस्ट कार्ड प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजे जा रहे हैं. यह तब तक भेजे जाएंगे जब तक पीएम या फिर सीएम की तरफ से कोई जवाब ना मिल जाए. उन्होंने बताया कि स्वर्ण रेखा नदी के पास 21 शिवलिंग हैं, जो धीरे-धीरे विलुप्त हो रहे हैं. पूरे राजधानी और देशवासियों के लिए यह एक धरोहर है. लेकिन आज के भागम भाग के दौर और बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से देशवासियों की धरोहर समाप्त हो रहे हैं.

नदियों को बचाने की बच्चे कर रहे अपील: पोस्टकार्ड लिखकर प्रधानमंत्री को संदेश भेजने वाली एक छात्रा ने कहा कि जो स्थिति झारखंड की नदियों की हो गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में नई पीढ़ी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पानी के बगैर जीवन की कल्पना करना मुश्किल है. इसलिए भविष्य में आने वाली पीढ़ी को पानी की दिक्कत ना हो, इसके लिए हम सभी बच्चे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संदेश लिखकर झारखंड की लाइफ लाइन कही जाने वाली स्वर्ण रेखा और हरमू नदी को बचाने की अपील कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.