ETV Bharat / state

बीआईटी मेसरा कैंपस में विद्यार्थियों का हंगामा, ऑफलाइन परीक्षा का विरोध - Ranchi latest News

बीआईटी मेसरा में ऑफलाइन परीक्षा को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया है. छात्रों का कहना है जब पूरे सत्र ऑनलाइन पढ़ाई हुई है तो परीक्षा भी ऑनलाइन होनी चाहिए. छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मनमानी का आरोप लगाया है.

Students protest
Students protest
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 2:34 PM IST

रांची: राजधानी के बीआईटी मेसरा में विभिन्न स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने ऑफलाइन परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. विद्यार्थियों की मानें तो पूरे सेशन में ऑनलाइन पढ़ाई हुई है और प्रबंधन की ओर से ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है. मामले को लेकर विद्यार्थियों ने संस्थान के बाहर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऑनलाइन परीक्षा की मांग की.

इसे भी पढ़ें: Video: छात्र कर रहे ऑफलाइन परीक्षा का विरोध


झारखंड के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में इन दिनों ऑफलाइन परीक्षा का लगातार विरोध किया जा रहा है. रांची विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों में ऑफलाइन परीक्षा का विरोध हो चुका है. अंततः विश्वविद्यालय प्रबंधन को विभिन्न विषयों की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करनी पड़ी. इसी कड़ी में रांची के बीआईटी मेसरा (BIT Mesra Ranchi) में भी विद्यार्थी ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. इन विद्यार्थियों की मानें तो पूरे सत्र में ऑनलाइन क्लासेस आयोजित हुई और अब ऑफलाइन परीक्षा ली जा रही है. इससे परीक्षार्थियों का रिजल्ट पूरी तरह खराब होगा. छात्रों ने कहा है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो ऑफलाइन परीक्षा क्यों ली जा रही है. यह समझ से परे है.

ऑनलाइन परीक्षा की मांग: विद्यार्थियों ने मांग किया है कि उनकी परीक्षा भी ऑनलाइन ही ली जाए और इसी मांग को लेकर बीआईटी मेसरा के विभिन्न स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने कैंपस परिसर में जमकर हंगामा किया है. छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. मामले को लेकर कुलपति ने फिलहाल अपनी ओर से इन विद्यार्थियों को कोई आश्वासन नहीं दिया है. सभी छात्र प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. इन छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी. तब तक वह परीक्षा में शामिल नहीं होंगे. कॉलेज प्रबंधन मनमानी कर रहा है और इस मनमाने रवैया को विद्यार्थी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

देखें पूरी खबर

रांची: राजधानी के बीआईटी मेसरा में विभिन्न स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने ऑफलाइन परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. विद्यार्थियों की मानें तो पूरे सेशन में ऑनलाइन पढ़ाई हुई है और प्रबंधन की ओर से ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है. मामले को लेकर विद्यार्थियों ने संस्थान के बाहर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऑनलाइन परीक्षा की मांग की.

इसे भी पढ़ें: Video: छात्र कर रहे ऑफलाइन परीक्षा का विरोध


झारखंड के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में इन दिनों ऑफलाइन परीक्षा का लगातार विरोध किया जा रहा है. रांची विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों में ऑफलाइन परीक्षा का विरोध हो चुका है. अंततः विश्वविद्यालय प्रबंधन को विभिन्न विषयों की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करनी पड़ी. इसी कड़ी में रांची के बीआईटी मेसरा (BIT Mesra Ranchi) में भी विद्यार्थी ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. इन विद्यार्थियों की मानें तो पूरे सत्र में ऑनलाइन क्लासेस आयोजित हुई और अब ऑफलाइन परीक्षा ली जा रही है. इससे परीक्षार्थियों का रिजल्ट पूरी तरह खराब होगा. छात्रों ने कहा है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो ऑफलाइन परीक्षा क्यों ली जा रही है. यह समझ से परे है.

ऑनलाइन परीक्षा की मांग: विद्यार्थियों ने मांग किया है कि उनकी परीक्षा भी ऑनलाइन ही ली जाए और इसी मांग को लेकर बीआईटी मेसरा के विभिन्न स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने कैंपस परिसर में जमकर हंगामा किया है. छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. मामले को लेकर कुलपति ने फिलहाल अपनी ओर से इन विद्यार्थियों को कोई आश्वासन नहीं दिया है. सभी छात्र प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. इन छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी. तब तक वह परीक्षा में शामिल नहीं होंगे. कॉलेज प्रबंधन मनमानी कर रहा है और इस मनमाने रवैया को विद्यार्थी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

देखें पूरी खबर
Last Updated : Apr 1, 2022, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.