रांची: कैट में राजधानी के विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन रहा. आदित्य को 99.97 परसेंट, जबकि एक अन्य छात्र देवव्रत को 97 परसेंट मिले. कैट की इस परीक्षा में सैकड़ों छात्र शामिल हुए थे. आदित्य ऑनलाइन क्लास करता था, जबकि देवव्रत ऑफलाइन क्लास से जुड़े हुए थे. देवव्रत संत जेवियर कॉलेज के छात्र हैं. संस्थान के निदेशक कमलेश चौहान और राहुल आनंद ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है.
अंकित राज ने हासिल किया 99.96 परसेंट
अंकित राज ने 99.96 परसेंट हासिल किया है. वहीं, राघव चरण को 99.05 परसेंट, हरमीत कपूर को 98.77 परसेंट, हार्दिक चोटालिया 97.1 परसेंट, सौम्या को 96.5 परसेंट, यश गोयल 96.45 परसेंट, शाश्वत ज्योति 94.92 और अनुराग भट्टाचार्य ने 95.35 परसेंट हासिल किया है. संस्थान के निदेशक संतोष कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें-पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस
निशांत कुमार को 99.83 परसेंट मिला
यहां के विभिन्न इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने कैट की परीक्षा में बाजी मारी है. निशांत कुमार ने 99.83 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं, जो सर्वाधिक हैं. इनके अलावा अभिनीत प्रत्यूष 99.55 परसेंट, प्रतीक आयुष 99.53 परसेंट, ईशान नितिन 95.12, निहारिका सिंह 99.22 परसेंट और स्वप्निल रॉय ने 93.54 परसेंट हासिल किए हैं.