ETV Bharat / state

मार्च सत्र के जेईई मेंस में आकांक्षा के छात्रों का अच्छा प्रदर्शन, 10 विद्यार्थी बेहतर परसेंटाइल के साथ उतीर्ण - JEE Mains Exam Result

बुधवार देर रात मार्च सत्र के जेईई मेंस का रिजल्ट जारी हुआ था. इसमें झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा निःशुल्क संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा बरियातू केंद्र के 10 विद्यार्थी बेहतर परसेंटाइल के साथ उतीर्ण हुए हैं.

Performance of children of Jharkhand in JEE Mains exam
जेईई मेंस परीक्षा में अकांक्षा के बच्चों का रिजल्ट
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 2:24 AM IST

रांची: मार्च सत्र के जेईई मेंस 2021 में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा निःशुल्क संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा बरियातू केंद्र के 10 विद्यार्थी बेहतर परसेंटाइल के साथ उतीर्ण हुए हैं. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है.

बता दें कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से राज्य स्तरीय आकांक्षा 40 निःशुल्क केंद्र चलाए जा रहे हैं. इस योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले गरीब और मेधावी बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है. साथ ही इंटर विज्ञान की पढ़ाई निःशुल्क कराई जाती है.

यह भी पढ़ें: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: BJP ने गंगा नारायण सिंह को दिया टिकट, झामुमो के हफीजुल अंसारी को देंगे टक्कर

आकांक्षा भर्ती योजना में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाता है और कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ छात्रों को प्रशिक्षित किया जाता है. रांची जिले में यह योजना वित्तीय वर्ष 2016-17 से संचालित है. इस वर्ष मार्च सत्र के 2021 में आयोजित जेईई मेंस 2021 के परीक्षा में 13 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 10 छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. अच्छे परसेंटाइल के साथ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

इन विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन-

  • जीत साव-99.56
  • रोहित कुमार मंडल-97.23
  • सार्थक साव-96.89
  • आनन्द भारती-94.40
  • जयदीप मीना-88.55
  • मानव मंडल-79.72
  • किरण कुमारी-76.48
  • मनोज कुमार -70.16
  • अंकित उरांव-59.74
  • शिवम कुमार राणा-85.55

रांची: मार्च सत्र के जेईई मेंस 2021 में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा निःशुल्क संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा बरियातू केंद्र के 10 विद्यार्थी बेहतर परसेंटाइल के साथ उतीर्ण हुए हैं. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है.

बता दें कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से राज्य स्तरीय आकांक्षा 40 निःशुल्क केंद्र चलाए जा रहे हैं. इस योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले गरीब और मेधावी बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है. साथ ही इंटर विज्ञान की पढ़ाई निःशुल्क कराई जाती है.

यह भी पढ़ें: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: BJP ने गंगा नारायण सिंह को दिया टिकट, झामुमो के हफीजुल अंसारी को देंगे टक्कर

आकांक्षा भर्ती योजना में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाता है और कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ छात्रों को प्रशिक्षित किया जाता है. रांची जिले में यह योजना वित्तीय वर्ष 2016-17 से संचालित है. इस वर्ष मार्च सत्र के 2021 में आयोजित जेईई मेंस 2021 के परीक्षा में 13 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 10 छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. अच्छे परसेंटाइल के साथ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

इन विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन-

  • जीत साव-99.56
  • रोहित कुमार मंडल-97.23
  • सार्थक साव-96.89
  • आनन्द भारती-94.40
  • जयदीप मीना-88.55
  • मानव मंडल-79.72
  • किरण कुमारी-76.48
  • मनोज कुमार -70.16
  • अंकित उरांव-59.74
  • शिवम कुमार राणा-85.55
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.