ETV Bharat / state

ऑफलाइन परीक्षा के खिलाफ छात्रों का आंदोलन, वीसी का हुआ पुतला दहन, यूनिवर्सिटी गेट पर जड़ा ताला - रांची में ऑफलाइन परीक्षा के खिलाफ छात्रों ने वीसी का पुतला दहन किया

DSPMU ने 6 अगस्त से यूजी और पीजी की परीक्षाएं कॉलेज कैंपस में ही आयोजित करने का निर्णय लिया. जिसके बाद विश्वविद्यालय छात्र संघ ने इसके खिलाफ सोमवार को वीसी एसएन मुंडा का घेराव किया. साथ ही विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया.

Student movement
छात्रों का आंदोलन
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 4:06 PM IST

रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ने 6 अगस्त से यूजी और पीजी की परीक्षाएं कॉलेज कैंपस में ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ऑफलाइन तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया है. हालांकि इस निर्णय का जोरदार विरोध किया गया है. विश्वविद्यालय छात्र संघ ने इसके खिलाफ सोमवार को वीसी एसएन मुंडा का घेराव किया. विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया गया. साथ ही वीसी का पुतला दहन भी किया गया.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

बता दें कि डीएसपीएमयू में 6 अगस्त से यूजी और पीजी की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए तमाम परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित होगी. इसे लेकर तमाम तरह की व्यवस्थाएं मुकम्मल की गई है. यूजी की परीक्षाएं जहां 6 अगस्त से शुरू होकर 14 सितंबर तक चलेगी. वहीं पीजी की परीक्षाएं 6 अगस्त से 20 अगस्त तक संचालित होगी. दो शिफ्ट में परीक्षाएं लिए जाने को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्लान तैयार किया है, लेकिन इसका जोरदार विरोध डीएसपीएमयू छात्र संघ ने किया है.

ये भी पढ़ें-रांचीः रिम्स कैंटीन के 3 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, राज्य में रिकवरी रेट में आई 10 प्रतिशत की कमी

क्या है छात्र संघ का कहना

छात्र संघ का कहना है कि विश्वविद्यालय का यह निर्णय बेतुका है. अब जबकि कोरोना महामारी झारखंड की राजधानी रांची में चरम पर है. राज्य के अन्य जिलों में भी कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रबंधन कैसे ऑफलाइन कॉलेज परिसर में ही परीक्षाएं आयोजित कर सकती है.

विश्वविद्यालय को बदलना होगा निर्णय

अधिकतर विद्यार्थी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा अन्य जिलों में रहते हैं. यातायात का साधन भी नहीं है. तो फिर विद्यार्थी कॉलेज तक कैसे पहुंचेंगे. इसके अलावा भीड़ होगी और भीड़ भी बढ़ेगी. कोरोना को यह परीक्षा आमंत्रण देने जैसा होगा. विश्वविद्यालय प्रबंधन को इस ओर ध्यान देना होगा और अपना निर्णय बदलना होगा, नहीं तो छात्र संघ विश्वविद्यालय परिसर में उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे. इसके बावजूद भी अगर विश्वविद्यालय का निर्णय नहीं बदला. तो परीक्षा में भी व्यवधान उत्पन्न किया जाएगा.

रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ने 6 अगस्त से यूजी और पीजी की परीक्षाएं कॉलेज कैंपस में ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ऑफलाइन तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया है. हालांकि इस निर्णय का जोरदार विरोध किया गया है. विश्वविद्यालय छात्र संघ ने इसके खिलाफ सोमवार को वीसी एसएन मुंडा का घेराव किया. विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया गया. साथ ही वीसी का पुतला दहन भी किया गया.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

बता दें कि डीएसपीएमयू में 6 अगस्त से यूजी और पीजी की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए तमाम परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित होगी. इसे लेकर तमाम तरह की व्यवस्थाएं मुकम्मल की गई है. यूजी की परीक्षाएं जहां 6 अगस्त से शुरू होकर 14 सितंबर तक चलेगी. वहीं पीजी की परीक्षाएं 6 अगस्त से 20 अगस्त तक संचालित होगी. दो शिफ्ट में परीक्षाएं लिए जाने को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्लान तैयार किया है, लेकिन इसका जोरदार विरोध डीएसपीएमयू छात्र संघ ने किया है.

ये भी पढ़ें-रांचीः रिम्स कैंटीन के 3 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, राज्य में रिकवरी रेट में आई 10 प्रतिशत की कमी

क्या है छात्र संघ का कहना

छात्र संघ का कहना है कि विश्वविद्यालय का यह निर्णय बेतुका है. अब जबकि कोरोना महामारी झारखंड की राजधानी रांची में चरम पर है. राज्य के अन्य जिलों में भी कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रबंधन कैसे ऑफलाइन कॉलेज परिसर में ही परीक्षाएं आयोजित कर सकती है.

विश्वविद्यालय को बदलना होगा निर्णय

अधिकतर विद्यार्थी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा अन्य जिलों में रहते हैं. यातायात का साधन भी नहीं है. तो फिर विद्यार्थी कॉलेज तक कैसे पहुंचेंगे. इसके अलावा भीड़ होगी और भीड़ भी बढ़ेगी. कोरोना को यह परीक्षा आमंत्रण देने जैसा होगा. विश्वविद्यालय प्रबंधन को इस ओर ध्यान देना होगा और अपना निर्णय बदलना होगा, नहीं तो छात्र संघ विश्वविद्यालय परिसर में उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे. इसके बावजूद भी अगर विश्वविद्यालय का निर्णय नहीं बदला. तो परीक्षा में भी व्यवधान उत्पन्न किया जाएगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.