रांचीः आरयू के कॉलेजों में नामांकन की स्थिति काफी खराब है. वर्ष 2020- 21 में स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन की स्थिति तो काफी चिंताजनक है. हालत ऐसी ही रही तो आने वाले समय में आधी सीटें खाली रह जाएंगी. वहीं चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन के दौरान अभ्यर्थियों को और भी कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है
चांसलर पोर्टल से आवेदन भरने में विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना लगातार करना पड़ रहा है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को सही नेटवर्क नहीं मिल पाने के कारण नामांकन में समस्या आ रही है. सरवर डाउन हमेशा ही रहता है. इसके अलावा आवेदन के लिए शुल्क अदा भी नहीं हो पा रहा है. पेमेंट करने में परेशानी आ रही है. नामांकन आवेदन तो भर दिए जा रहे हैं लेकिन पेमेंट के कारण उस आवेदन को स्वीकार नहीं किया जा रहा है. इसलिए विद्यार्थियों को बार बार आवेदन करना पड़ रहा है, जो एक बड़ी समस्या है.
और पढ़ें- आदिवासी जमीन पर बीसीसीएल का उत्खनन, जांच में अंचल कार्यालय से निकली दो अलग-अलग रिपोर्ट
विश्वविद्यालय प्रबंधन का नहीं है ध्यान
विश्वविद्यालय प्रशासन का फिलहाल इस ओर ध्यान नहीं है. इस पूरे मामले को लेकर सिंडिकेट सदस्य अटल पांडेय ने कहा है कि बार-बार विश्वविद्यालय प्रबंधन को इस मामले को लेकर चेताया गया था, लेकिन समय रहते विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से ध्यान नहीं दिया गया और अब यह परेशानी बड़ी हो गई है. इनकी माने तो, विरोध हमेशा ही किया गया है. विश्वविद्यालय का पूरा अधिकार उच्च शिक्षा विभाग ने छीन लिया है. इसी वजह से इतनी सारी परेशानियां आ खड़ी हुई है. मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन को गंभीर होना होगा और राज्य सरकार के संबंधित विभाग से बातचीत करनी होगी. विद्यार्थियों से संबंधित परेशानियों से उन्हें अवगत कराना होगा.