रांचीः लगभग 8 महीने से मानदेय नहीं मिलने के कारण घंटी आधारित अनुबंध सहायक प्राध्यापक फिलहाल कार्य बहिष्कार पर हैं. इस वजह से रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत रोजाना 1200 से अधिक ऑनलाइन कक्षाएं बाधित हैं. इसका खामियाजा विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- रांचीः गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम पर पोस्टरबाजी, कारोबारियों को दी धमकी
8 माह से शिक्षकों को मानदेय नहीं
शिक्षकों का कहना है कि राज्यपाल की तरफ से निर्देश दिए जाने के बाद भी विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. 8 माह से मानदेय शिक्षकों को नहीं मिला है. व्यवस्था की उदासीनता के कारण अनुबंध शिक्षकों को कई आर्थिक परेशानियों का सामना लगातार करना पड़ रहा है. जिस वजह से ये शिक्षक फिलहाल विश्वविद्यालय के काम से अपने आपको अलग कर रखा है.
विद्यार्थियों की बढ़ी परेशानी
शिक्षकों के आंदोलन के कारण विद्यार्थियों को ऑनलाइन पठन-पाठन करने में परेशानी हो रही है. ऑनलाइन क्लासेस ये शिक्षक नहीं ले रहे हैं और इसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर जल्द से जल्द उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय प्रबंधन को निर्णय लेना होगा. नहीं तो विद्यार्थियों को और भी कई परेशानियों का सामना आने वाले समय में करना पड़ेगा.