पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र के डंडार में मजदूर किसान कॉलेज (Mazdoor Kisan College) के प्रिंसिपल की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी गई. 10 से 15 की संख्या में पहुंचे लोगों ने प्रिंसिपल को परीक्षा हॉल से बाहर निकाला और उसके बाद जमकर पिटाई की. घटना सोमवार के दोपहर की है. प्रिंसिपल डॉ. प्रेमचंद महतो को जख्मी हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें एमएमसीएच में रेफर कर दिया है. प्रिंसिपल को हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर रूप से चोट लगी है.
ये भी पढ़ें- पुलिस छापेमारी में पोस्टमास्टर गिरफ्तार, 3 करोड़ के गबन का आरोप
दो दिन पहले मिली थी धमकी
प्रिंसिपल प्रेमचंद महतो के अनुसार दो दिन पहले एक छात्र संगठन ने उन्हें धमकी दी थी. पूरे मामले में उन्होंने पांकी थाना को आवेदन भी दिया था और सुरक्षा की गुहार लगाई थी. सोमवार को वही छात्र संगठन के 10 से 15 की संख्या में सदस्य पंहुचे और उनकी पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान कॉलेज के ही कुछ विद्यार्थी और स्थानीय संगठन सामने आया और प्रिंसिपल को बचाया. पूरे मामले में प्रिंसिपल प्रेमचंद महतो ने पुलिस को लिखित शिकायत की. जिसके आधार पर पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
कॉलेज में एक बार फिर फीस वृद्धि को लेकर कुछ दिनों से आंदोलन चल रहा था. इसी आंदोलन के दौरान ही सारा कुछ हुआ है. मारपीट के आरोपी छात्र संगठन का कहना है कि फीस वृद्धि के खिलाफ जारी आंदोलन को खत्म करने के लिए यह साजिश रची गई थी.