रांची: शहर के टेंडर हार्ट स्कूल के आठवीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली है (Student Commits Suicide in Ranchi). छात्र का नाम निखिल कुमार है और वह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा रोड में रहता था. बताया जा रहा है कि पढ़ाई के प्रेशर में छात्र ने आत्महत्या की है. मामले में जगन्नाथपुर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: रांची में पत्थर से कूचकर व्यक्ति की हत्या, सुराग के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
क्या है पूरा मामला: निखिल के पिता संतोष कुमार का लटमा रोड में जनरल स्टोर है. जानकारी के अनुसार निखिल के माता-पिता गुरुवार की दोपहर अपनी दुकान गए थे. उसकी बहन ट्यूशन पढ़ने के लिए गयी थी. वह घर पर अकेले था. शाम में जब उसकी बहन ट्यूशन पढ़कर लटमा रोड स्थित अपने घर लौटी तो भीतर से दरवाजा बंद था. काफी आवाज लगाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद उसने खिड़की से देखा कि निखिल फंदे से लटक रहा है. शोर मचाने के बाद आसपास के लोग और माता-पिता भी पहुंचे. आनन-फानन में निखिल को पास के एक अस्पताल ले गए. जहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद निखिल को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और आगे की जांच कर रही है.
क्रिकेट का शौकीन था निखिल: पुलिस के अनुसार निखिल घर का इकलौता पुत्र था. वह क्रिकेट का शौकीन था. वह खुद भी क्रिकेट खेला करता था. माता-पिता उसे खेलने में काफी सहयोग किया करते थे. लेकिन पढ़ाई का उस पर काफी दबाव था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी वजह से उसने आत्महत्या की होगी. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.