रांची: जेएसएससी कार्यलय के बाहर घेराव करने पहुंचे छात्रों में एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. हालांकि जब तक वह खुद को आग लगा पाता तब तक मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. छात्र जेएससीसी सीजीएल की परीक्षा की तारीख में बदलाव का विरोध कर रहा था. 16 और 17 दिसंबर को होने वाली परीक्षा, अब 21 और 28 जनवरी को करवाने की घोषणा की गई है जिससे छात्र नाराज था.
नामकुम स्थित जेएसएससी कार्यालय के सामने छात्र ने प्रदर्शन के दौरान आत्महाद के इरादे से खुद के ऊपर पेट्रोल भी उड़ेल लिया, लेकिन ऐन मौके पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. दरअसल बड़ी संख्या में छात्र जेएससीसी सीजीएल की परीक्षा की तारीख में किए गए बदलाव का विरोध कर रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में छात्र विरोध को लेकर जेएसएससी के सामने पर्दशन कर रहे है.
विरोध के बीच छात्र ने खुद पर डाला पेट्रोल: आंदोलन और विरोध प्रदर्शन के दौरान ही एक छात्र ने अचानक अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेल लिया और खुद को आग के हवाले करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी और दूसरे पुलिसकर्मियों ने छात्र को तुरंत हिरासत में ले लिया. छात्रों ने बताया कि जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है. पहले यह परीक्षा 16 और 17 दिसंबर को होनी थी, लेकिन अब इसकी नई तिथि 21 और 28 जनवरी को कर दी गई है यह उन्हें मंजूर नहीं है.
विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा आंदोलन: दरअसल, जेएसएससी की कार्यशाली से नाराज सैकड़ों छात्र नामकुम स्थित कार्यालय के सामने सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र महत्वपूर्ण परीक्षा के तारीख में बदलाव का विरोध, उत्पाद सिपाही परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में करने, लैब असिस्टेंट परीक्षा में रोल नंबर वाइज एक ही परीक्षा केंद्र चयनित करने और जेएसएससी की परीक्षाओं में स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता देने जैसी मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं.
ये भी पढ़ें:
टेट पास पारा शिक्षकों ने दी धमकी, कहा- वेतनमान दे सरकार नहीं तो सामूहिक रुप से करेंगे आत्मदाह
... नहीं तो कर लेंगे आत्मदाह', जानिए ऐसा क्यों कह रहे हैं अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मी