ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के 4 साल: सत्ता पक्ष ने कहा- उपलब्धियों भरा रहा कार्यकाल, विपक्ष ने बताया हर मोर्चे पर नाकाम - रांची न्यूज

four years tenure of Hemant Soren government. हेमंत सोरेन सरकार चार साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. सत्ता पक्ष इसे उपलब्धियों से भरा हुआ बता रहा है. वहीं विपक्ष का कहना है कि पिछले चार साल में सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है.

four years tenure of Hemant Soren government
four years tenure of Hemant Soren government
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 22, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 9:24 PM IST

हेमंत सोरेन सरकार के 4 साल के कार्यकाल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं का बयान

रांचीः हेमंत सोरेन सरकार 29 दिसंबर को 4 साल पूरा करने जा रही है. विगत चार सालों में सरकार के कामकाज का आकलन किया जा रहा है. सत्ता पक्ष जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार के चार साल को उपलब्धि भरा बताने में जुटा है, वहीं विपक्ष फ्लॉप शो बताकर हमला बोलने में लगा हुआ है.

भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और रोजगार जैसे तीन ऐसे मुद्दे रहे जो विगत चार सालों में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे. अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के गिरफ्तार होने के बाद विपक्ष और भी हमलावर होता रहा. ईडी की लगातार 6 नोटिस के बाद भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर बीजेपी सवाल खड़ी करती रही. हालांकि सत्तापक्ष, विपक्ष के हमले को नाकाम करने में अब तक सफल रहा है. अपनी सरकार की उपलब्धि गिना रहे मंत्री चंपई सोरेन कहते हैं कि चार सालों में दो साल कोरोना की वजह से कामकाज प्रभावित रहा. शेष बचे दो सालों में जिस तरह से काम हुआ उससे विपक्ष के अंदर बेचैनी है. कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ हो या रांची शहर में फ्लाईओवर जैसी सुविधा. ये सभी उपलब्धि हेमंत सरकार की है. 23 वर्षों में 18 साल भाजपा ने यहां शासन चलाया, मगर राज्य का विकास कितना हो पाया यह सब जानते हैं.

four years tenure of Hemant Soren government
चार साल में इन मुद्दों पर विपक्ष रहा हमलावर

आरोप पत्र के जरिए विपक्ष गिनाेगा हेमंत सरकार की खामीः हेमंत सोरेन सरकार के चार साल के कामकाज को फ्लॉप शो बताते हुए बीजेपी आरोप पत्र लाने की तैयारी में है. 29 दिसंबर के मौके पर पार्टी सरकार की विफलता को गिनाने का काम करेगी. बीजेपी विधायक अमित मंडल कहते हैं कि सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है. जिस भरोसे से पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया था उसे पूरा करने के बजाय सरकार ने जनता को धोखा देने का काम किया है.

four years tenure of Hemant Soren government
चार साल में इन मुद्दों पर विपक्ष रहा हमलावर
four years tenure of Hemant Soren government
चार साल में इन मुद्दों पर विपक्ष रहा हमलावर

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इन दिनों आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिलों का दौरा कर रहे हैं, जहां उन्हें वास्तविक स्थिति का पता चल रहा है. गोड्डा दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री जब लोगों से योजना के लाभ के बारे में पूछा तो उन्हें वास्तविक स्थिति का पता चल गया. अबुआ आवास योजना इस सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, मगर यह कैसे सीमित समय में कैसे पूरा होगा, यह अनुमान लगाया जा सकता है. कुल मिलाकर आवेदन लेकर जनता को फिर धोखा देने में सरकार जुटी हुई है. बहरहाल विपक्ष सरकार की खामियों को उजागर करने में जुटा है और सत्ता पक्ष विपक्ष के आरोप को साजिश बताकर बचाव करने में लगा है.

ये भी पढ़ेंः

हेमंत सरकार के 4 साल में नियुक्ति को लेकर झारखंड में सुखाड़! छात्र के साथ विपक्ष उठा रहे सवाल

गुमला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की योजनाओं की बरसात, कहा- अब रांची से नहीं गांव से चल रही है सरकार

बिना महामारी के हुई पूर्व की सरकार के दौरान मौत, हाथों में राशन कार्ड लेकर लोगों ने तोड़ा दम: सीएम हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन सरकार के 4 साल के कार्यकाल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं का बयान

रांचीः हेमंत सोरेन सरकार 29 दिसंबर को 4 साल पूरा करने जा रही है. विगत चार सालों में सरकार के कामकाज का आकलन किया जा रहा है. सत्ता पक्ष जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार के चार साल को उपलब्धि भरा बताने में जुटा है, वहीं विपक्ष फ्लॉप शो बताकर हमला बोलने में लगा हुआ है.

भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और रोजगार जैसे तीन ऐसे मुद्दे रहे जो विगत चार सालों में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे. अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के गिरफ्तार होने के बाद विपक्ष और भी हमलावर होता रहा. ईडी की लगातार 6 नोटिस के बाद भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर बीजेपी सवाल खड़ी करती रही. हालांकि सत्तापक्ष, विपक्ष के हमले को नाकाम करने में अब तक सफल रहा है. अपनी सरकार की उपलब्धि गिना रहे मंत्री चंपई सोरेन कहते हैं कि चार सालों में दो साल कोरोना की वजह से कामकाज प्रभावित रहा. शेष बचे दो सालों में जिस तरह से काम हुआ उससे विपक्ष के अंदर बेचैनी है. कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ हो या रांची शहर में फ्लाईओवर जैसी सुविधा. ये सभी उपलब्धि हेमंत सरकार की है. 23 वर्षों में 18 साल भाजपा ने यहां शासन चलाया, मगर राज्य का विकास कितना हो पाया यह सब जानते हैं.

four years tenure of Hemant Soren government
चार साल में इन मुद्दों पर विपक्ष रहा हमलावर

आरोप पत्र के जरिए विपक्ष गिनाेगा हेमंत सरकार की खामीः हेमंत सोरेन सरकार के चार साल के कामकाज को फ्लॉप शो बताते हुए बीजेपी आरोप पत्र लाने की तैयारी में है. 29 दिसंबर के मौके पर पार्टी सरकार की विफलता को गिनाने का काम करेगी. बीजेपी विधायक अमित मंडल कहते हैं कि सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है. जिस भरोसे से पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया था उसे पूरा करने के बजाय सरकार ने जनता को धोखा देने का काम किया है.

four years tenure of Hemant Soren government
चार साल में इन मुद्दों पर विपक्ष रहा हमलावर
four years tenure of Hemant Soren government
चार साल में इन मुद्दों पर विपक्ष रहा हमलावर

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इन दिनों आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिलों का दौरा कर रहे हैं, जहां उन्हें वास्तविक स्थिति का पता चल रहा है. गोड्डा दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री जब लोगों से योजना के लाभ के बारे में पूछा तो उन्हें वास्तविक स्थिति का पता चल गया. अबुआ आवास योजना इस सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, मगर यह कैसे सीमित समय में कैसे पूरा होगा, यह अनुमान लगाया जा सकता है. कुल मिलाकर आवेदन लेकर जनता को फिर धोखा देने में सरकार जुटी हुई है. बहरहाल विपक्ष सरकार की खामियों को उजागर करने में जुटा है और सत्ता पक्ष विपक्ष के आरोप को साजिश बताकर बचाव करने में लगा है.

ये भी पढ़ेंः

हेमंत सरकार के 4 साल में नियुक्ति को लेकर झारखंड में सुखाड़! छात्र के साथ विपक्ष उठा रहे सवाल

गुमला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की योजनाओं की बरसात, कहा- अब रांची से नहीं गांव से चल रही है सरकार

बिना महामारी के हुई पूर्व की सरकार के दौरान मौत, हाथों में राशन कार्ड लेकर लोगों ने तोड़ा दम: सीएम हेमंत सोरेन

Last Updated : Dec 22, 2023, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.