रांची: झारखंड सरकार में नवनियुक्त ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने बुधवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दे पर अपनी बात रखी. इस दौरान इन्होंने कहा कि ग्रामीण मुद्दों पर इनका विशेष ध्यान रहेगा और उनके विकास के लिए ये काम करेंगे.
ये भी देखें- धनबादः निगम कर्मियों ने मशाल जुलूस निकाल दी चेतावनी, कहा- मांग पूरी नहीं हुई तो होगी आरपार की लड़ाई
क्या कहा मंत्री ने
आलमगीर आलम ने कहा कि पहले भी वह मंत्री रह चुके हैं और अपने दायित्वों को सही तरीके से पूरा करने का प्रयास करते रहे है. ऐसे में इस बार ग्रामीण विकास विभाग उन्हें मिला है. जिसको लेकर बेहतर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा जो सही तरीके से काम पूरा नहीं हो रहा था. उसकी समीक्षा कर उसे सही किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में सड़क निर्माण की गुणवत्ता में साथ समझौता को लेकर उनके द्वारा भी सवाल खड़े किए गए थे. ऐसे में अब उन सभी कामों की समीक्षा की जाएगी. ताकि उन कामों को सही तरीके से किया जा सके.झारखंड सरकार में नवनियुक्त ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने बुधवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की जिस दौरान कहा कि हमारा काम भले ही धीरे चलता है लेकिन सही निर्णय लिया जाता है.