रांची: जनता दल यूनाइटेड के चुनाव चिन्ह तीर छाप को केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने फ्रीज कर दिया था. जिसे लेकर रविवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू और बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जदयू की तरफ से भी केंद्रीय चुनाव आयोग और राज्य चुनाव आयोग को आवेदन देकर, यह अपील करेगा कि जेएमएम का चुनाव चिन्ह तीर-धनुष भी फ्रीज किया जाए.
सालखन मुर्मू ने बताया कि तीर-धनुष आदिवासियों के सभ्यता संस्कृति और धर्म से जुड़ी है. इसी का फायदा जेएमएम उठा रही है, साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य के कई आदिवासी सुदूर इलाकों में जनता सिर्फ तीर-धनुष के नाम पर जेएमएम को वोट करती है क्योंकि तीर-धनुष आदिवासियों के धर्म से सीधा जुड़ा है. इसलिए जदयू चुनाव आयोग से अपील करती है कि जेएमएम के चुनाव चिन्ह तीर-धनुष को भी झारखंड में फ्रीज किया जाए.
ये भी देखें- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया, कहा- उनका निधन बड़ी क्षति है
आपको बता दें कि पिछले दिनों जेएमएम के सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात कर जानकारी दी थी कि जेएमएम की अपील और आग्रह पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने झारखंड में जेडीयू को तीर छाप पर चुनाव लड़ने से मना कर दिया है और झारखंड में तीर छाप को फ्रीज कर दिया है. वहीं, जदयू ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जेएमएम कितनी भी साजिश कर ले, लेकिन जदयू इस बार आने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच एक नई विकल्प बनकर जरूर आएगी, साथ ही जेएमएम और भाजपा को कड़ी टक्कर देगी.