ETV Bharat / state

झारखंड में 29 से कर्ज माफी की शुरुआत करने की तैयारी, प्रदेश कांग्रेस ने किया स्वागत

झारखंड सरकार के एक साल पूरा होने पर कृषि विभाग की ओर से 29 दिसम्बर से किसानों की ऋण माफी की शुरुआत किए जाने की योजना का झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने स्वागत किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. एम. तौसीफ ने बुधवार को कहा कि वादा पूरा करने की दिशा में यह पहला कदम है.

author img

By

Published : Dec 9, 2020, 3:59 PM IST

State Congress welcomed the preparation of loan waiver
प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. एम. तौसीफ

रांचीः झारखंड सरकार के एक साल पूरा होने पर कृषि विभाग की ओर से 29 दिसम्बर से किसानों की ऋण माफी की शुरुआत किए जाने की योजना का झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने स्वागत किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. एम. तौसीफ ने बुधवार को कहा कि सरकार बनने से पहले कांग्रेस गठबंधन ने झारखंड के किसानों से वादा किया था कि गठबंधन की सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. इस कड़ी में यह पहला कदम है. उन्होंने कहा कि किसानों से किए वादे का पूरा करने के लिए दो हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

एम. तौसीफ ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन ने पूर्व में जो भी वादे जनता से किए हैं, उसे पूरा करने के लिए गठबंधन सरकार कटिबद्ध है. गठबंधन की सरकार बनने के बाद कई वादों को पूरा करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार बनने के बाद कुछ ही दिनों के बाद कोरोना काल शुरू हो गया. वैश्विक महामारी से राज्य की जनता को बचाने के लिए सरकार ने अपनी पूरी ताकत लगा दी, उसी का नतीजा है कि राज्य में दूसरे राज्यों के मुकाबले यहां महामारी नहीं फैल सकी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर झारखंड सरकार के साथ सौतेला बर्ताव करने का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में सबसे पहले किसे मिलेगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी जानकारी


एम. तौसीफ कहा कि भाजपा शासित राज्यों में केन्द्र सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए मनचाहा फंड दिया, लेकिन झारखंड को नाम मात्र की ही सहायता दी. झारखंड सरकार केंद्र सरकार से गुहार लगाती रही कि राज्य का जीएसटी का बकाया पैसा दे दे लेकिन केन्द्र ने एक भी न सूनी. बल्कि राज्य के खजाने से 1400 सौ करोड़ रुपये काट लिया, जो निंदनीय है.

रांचीः झारखंड सरकार के एक साल पूरा होने पर कृषि विभाग की ओर से 29 दिसम्बर से किसानों की ऋण माफी की शुरुआत किए जाने की योजना का झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने स्वागत किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. एम. तौसीफ ने बुधवार को कहा कि सरकार बनने से पहले कांग्रेस गठबंधन ने झारखंड के किसानों से वादा किया था कि गठबंधन की सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. इस कड़ी में यह पहला कदम है. उन्होंने कहा कि किसानों से किए वादे का पूरा करने के लिए दो हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

एम. तौसीफ ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन ने पूर्व में जो भी वादे जनता से किए हैं, उसे पूरा करने के लिए गठबंधन सरकार कटिबद्ध है. गठबंधन की सरकार बनने के बाद कई वादों को पूरा करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार बनने के बाद कुछ ही दिनों के बाद कोरोना काल शुरू हो गया. वैश्विक महामारी से राज्य की जनता को बचाने के लिए सरकार ने अपनी पूरी ताकत लगा दी, उसी का नतीजा है कि राज्य में दूसरे राज्यों के मुकाबले यहां महामारी नहीं फैल सकी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर झारखंड सरकार के साथ सौतेला बर्ताव करने का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में सबसे पहले किसे मिलेगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी जानकारी


एम. तौसीफ कहा कि भाजपा शासित राज्यों में केन्द्र सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए मनचाहा फंड दिया, लेकिन झारखंड को नाम मात्र की ही सहायता दी. झारखंड सरकार केंद्र सरकार से गुहार लगाती रही कि राज्य का जीएसटी का बकाया पैसा दे दे लेकिन केन्द्र ने एक भी न सूनी. बल्कि राज्य के खजाने से 1400 सौ करोड़ रुपये काट लिया, जो निंदनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.