ETV Bharat / state

ई-स्टांप व्यवस्था का वेंडर कर रहे विरोध, 10वें दिन भी जारी रही हड़ताल - रांची में ई-स्टांप व्यवस्था को लेकर हड़ताल जारी

रांची में ई-स्टांप व्यवस्था का स्टांप वेंडर की ओर से विरोध जारी है. वेंडर्स ने 10वें दिन भी हड़ताल जारी रखी. झारखंड राज्य मुद्रांक विक्रेता संघ के आह्वान पर उन्होंने स्टांप की बिक्री बंद रखी.

e-stamp system in ranchi
ई-स्टांप व्यवस्था का विरोध
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 6:59 PM IST

रांची: ऑनलाइन स्टांप बिक्री के फैसले के बाद से झारखंड राज्य मुद्रांक विक्रेता संघ से जुड़े वेंडर आंदोलनरत हैं. लगातार 10वें दिन उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखी. झारखंड राज्य मुद्रांक विक्रेता संघ के आह्वान पर हड़ताल की अवधि में स्टांप वेंडर मैनुअल या ऑनलाइन बिक्री बंद किए हुए हैं. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने ऐसे समय में ई स्टांप बिक्री सिस्टम लागू किया है जब पूरे राज्य में कोविड-19 का प्रकोप जारी है.

देखें पूरी खबर
वेंडर्स के सामने समस्याझारखंड राज्य मुद्रांक विक्रेता संघ ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कोर्ट कचहरी में काम प्रभावित है, जिसके कारण स्टांप वेंडर की आर्थिक स्थिति खराब है. मुख्यमंत्री और राज्य के अन्य मंत्रियों से भी स्टांप वेंडर अपनी समस्या बता चुके हैं. उन्हें बता चुके हैं कि नई व्यवस्था में स्टांप वेंडर बेरोजगार हो जाएंगे, लेकिन सरकार के स्तर पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं सचिव संपतलाल ने बताया कि हालांकि विधानसभा में या मुद्दा उठाया गया है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.इसे भी पढ़ें-सहायक पुलिसकर्मियों पर मंडरा रहा कोविड-19 का खतरा, प्रशासन के आग्रह के बाद भी जांच के लिए नहीं हैं तैयार


10 दिन बाद भी हड़ताल जारी
आपको बता दें कि सरकार ने 5 सितंबर से स्टांप की व्यवस्था शुरू की है, जिसके जरिए लोग घर बैठे ही स्टांप निकाल सकते हैं. इसके बाद से लगातार झारखंड राज्य मौद्रिक विक्रेता संघ इसका विरोध कर रहा है और 14 सितंबर से स्टांप वेंडर हड़ताल पर हैं. इस दौरान संघ से जुड़े वेंडर ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टांप नहीं बेच रहे हैं.

रांची: ऑनलाइन स्टांप बिक्री के फैसले के बाद से झारखंड राज्य मुद्रांक विक्रेता संघ से जुड़े वेंडर आंदोलनरत हैं. लगातार 10वें दिन उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखी. झारखंड राज्य मुद्रांक विक्रेता संघ के आह्वान पर हड़ताल की अवधि में स्टांप वेंडर मैनुअल या ऑनलाइन बिक्री बंद किए हुए हैं. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने ऐसे समय में ई स्टांप बिक्री सिस्टम लागू किया है जब पूरे राज्य में कोविड-19 का प्रकोप जारी है.

देखें पूरी खबर
वेंडर्स के सामने समस्याझारखंड राज्य मुद्रांक विक्रेता संघ ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कोर्ट कचहरी में काम प्रभावित है, जिसके कारण स्टांप वेंडर की आर्थिक स्थिति खराब है. मुख्यमंत्री और राज्य के अन्य मंत्रियों से भी स्टांप वेंडर अपनी समस्या बता चुके हैं. उन्हें बता चुके हैं कि नई व्यवस्था में स्टांप वेंडर बेरोजगार हो जाएंगे, लेकिन सरकार के स्तर पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं सचिव संपतलाल ने बताया कि हालांकि विधानसभा में या मुद्दा उठाया गया है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.इसे भी पढ़ें-सहायक पुलिसकर्मियों पर मंडरा रहा कोविड-19 का खतरा, प्रशासन के आग्रह के बाद भी जांच के लिए नहीं हैं तैयार


10 दिन बाद भी हड़ताल जारी
आपको बता दें कि सरकार ने 5 सितंबर से स्टांप की व्यवस्था शुरू की है, जिसके जरिए लोग घर बैठे ही स्टांप निकाल सकते हैं. इसके बाद से लगातार झारखंड राज्य मौद्रिक विक्रेता संघ इसका विरोध कर रहा है और 14 सितंबर से स्टांप वेंडर हड़ताल पर हैं. इस दौरान संघ से जुड़े वेंडर ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टांप नहीं बेच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.