रांची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान में 12 सितंबर से सहायक पुलिसकर्मी हड़ताल पर बैठे हैं, जिनमें से 3 जिलों के पुलिसकर्मी मैदान छोड़कर वापस घर लौट गए हैं, जबकि मोरहाबादी मैदान में जमे हुए सहायक पुलिसकर्मियों का कहना है कि यह अफवाह है. कोई कहीं नहीं गया है.
दो गुटों में बंटे पुलिसकर्मी
झारखंड के 3 जिले चाईबासा, खूंटी और दुमका के सहायक पुलिसकर्मी आंदोलन छोड़कर गए हैं, लेकिन आंदोलन कर रहे बाकी जिलों के सहायक पुलिसकर्मियों ने इस बात से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि यह सब अफवाह है. आंदोलन छोड़कर कोई कहीं नहीं गए हैं, बल्कि परीक्षा देने अपने-अपने सेंटर गए हैं. इसी बात को लेकर अफवाह फैल गई कि सहायक पुलिसकर्मी आंदोलन छोड़कर वापस जा रहे हैं. यहां तक दो गुट होने की भी बात सामने आ रही है, लेकिन पहला गुट जो ठहरे हुए हैं. इस बात को निराधार बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पत्नी के खोज में ओडिशा से नारायणपुर पहुंचा पति, पत्नी को भगाने का लगाया आरोप
आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों में कहीं न कहीं गुटबाजी शुरू हो गई है, क्योंकि जाने वाले लोग ईटीवी भारत के कैमरे में साफ नजर आ रहे हैं, लेकिन कोई भी बात करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. वहीं, दूसरे गुट ने इस बात को अफवाह बताया है और कहा है कि ये लोग परीक्षा देने के लिए जा रहे हैं. अब देखना यह है कि इस आंदोलन में कब तक कितने सहायक पुलिसकर्मी मोरहाबादी मैदान में डटे रहेंगे.