रांची: हेमंत मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच मंगलवार शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) दिल्ली दौरे पर हैं. आज कांग्रेस के बड़े नेताओं के अलावा केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस नेताओं की होने वाली मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल में फेरबदल और नये मंत्रियों के नाम पर चर्चा होगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव (State Congress President Dr. Rameshwar Oraon) भी दिल्ली में हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के साथ करेंगे मुलाकात
जानकारी के मुताबिक सरकार के कामकाज और बोर्ड निगम के खाली पदों को भरने के लिए सहमति इस मुलाकात के दौरान बनेगी. कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह (Congress in-charge RPN Singh) की मौजूदगी में बैठक होने की संभावना जताई जा रही है.
मंत्रिमंडल में फेरबदल पर अंतिम मुहर दिल्ली में ही लगेगी
मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर चल रही चर्चा पर अंतिम मुहर दिल्ली में ही लगेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार में 11 मंत्री वर्तमान में हैं जबकि संवैधानिक व्यवस्था के तहत 12 मंत्री हो सकते हैं. कांग्रेस और राजद के सहयोग से राज्य में सरकार बनाने में सफल रही झामुमो ने सत्ता में भागीदारी के लिए सरकार गठन के वक्त विधायकों की संख्या के आधार बनाते हुए फार्मूला तय किया था. जिसके तहत झामुमो को 06 कांग्रेस को 4 और राजद कोटे से 1 विधायक को मंत्री बनाया गया था.
2019 के विधानसभा चुनाव परिणाम
2019 के विधानसभा चुनाव परिणाम में झामुमो को 30, कांग्रेस 16, भाजपा 25, झारखंड विकास मोर्चा 03, आजसू 02, एनसीपी 01, सीपीआई (माले)01, निर्दलीय 02 विधायक थे. झारखंड विकास मोर्चा के विलय के बाद प्रदीप यादव और बंधु तिर्की का कांग्रेस में इंट्री हो गई और बाबूलाल भाजपा में शामिल हुए. इसके अलावा अब तक हुए तीन उपचुनाव में सत्तारूढ़ दलों की जीत के कारण सीटों की संख्या 2019 के चुनाव परिणाम की तरह बनी हुई है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में क्रिश्चियन मंत्री बनाने की मांग उठती रही है. वहीं, कांग्रेस भी वोटबैंक को ध्यान में रखते हुए किसी क्रिश्चियन को मंत्रिमंडल में स्थान देने पर सहमत हैं. इसके अलावा प्रदीप और बंधु के पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस विधायक की बढ़ी संख्या के बाद एक और कांग्रेस कोटे से मंत्री बनाने की मांग उठ रही है. क्रिश्चियन कम्युनिटी से मंत्री बनाने पर अगर सहमति बनती है तो बंधु तिर्की और विक्सल कोंगाड़ी के नाम पर विचार किया जाएगा.