रांची: 25 फरवरी 2020 को झारखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले दीपक प्रकाश का तीन साल का कार्यकाल 25 फरवरी को पूरा हो रहा है. ऐसे में पार्टी के अंदर प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. हाल ही में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाए जाने के बाद इस बात की अटकलें तेज हैं कि दीपक प्रकाश के कार्यकाल को भी बढ़ा दिया जायेगा. इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि दीपक प्रकाश जेपी नड्डा का करीबी माना जाना. इसी को आधार मानकर जानकार भी मानते हैं कि फिलहाल झारखंड बीजेपी में कोई बदलाव नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- बाबूलाल बन सकते हैं झारखंड बीजेपी के खेवनहार, जमीन की जा रही तैयार
प्रदेश अध्यक्ष को लेकर लॉबिंग शुरू: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को लेकर पार्टी के अंदर चल रहे लॉबिंग से इनकार नहीं किया जा सकता. झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी कई मौकों पर प्रदेश अध्यक्ष बनने संबंधी मीडिया के सवाल पर केन्द्रीय नेतृत्व के द्वारा जिम्मेदारी मिलने पर उसे संभालने की स्वीकृति दे चुके हैं. बाबूलाल की इस स्वीकृति को प्रदेश अध्यक्ष बनने के दौर में शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. बाबूलाल मरांडी को जिम्मेदारी देने के पीछे पार्टी अंदरखाने में यह भी चर्चा है कि जेवीएम को भाजपा में विलय कर पार्टी की मुख्यधारा में आये बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष का मसला चूंकि अभी तक लटका हुआ है ऐसे में उन्हें सम्मान के रुप में यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए.
बाबूलाल के बाद पार्टी में एक और खेमा है जो दीपक प्रकाश के कार्यकाल के नफा नुकसान की समीक्षा और बाबूलाल से दूरी बनाते हुए किसी तीसरे चेहरे को पार्टी की कमान देने की मांग कर रहा है. इस तीसरे खेमे में पार्टी के कुछ सांसद और विधायक भी शामिल हैं जो लगातार केन्द्रीय नेतृत्व के संपर्क में हैं. बहरहाल प्रदेश अध्यक्ष बनने के दौर में भले ही कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा हो मगर पार्टी के अंदर एक अनार सौ बीमार जैसे हालात दिख रहे हैं, जिसे पाने के लिए हर कोई अपने अपने तरीके से मशक्कत कर रहा है.