रांची: राजधानी में आगामी बारिश को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. शहर में कहीं भी जलभराव न हो इसके लिए कार्य योजना शुरू कर दी गई है. निगम का दावा है कि बारिश से होने वाली परेशानियों से निपटने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं. सचिव नगर विकास और आवास विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर रांची नगर निगम क्षेत्र के सभी बड़े और छोटे नाले नालियों की विशेष सफाई 1 सप्ताह के अंदर सुनिश्चित की जानी है. इसके लिए नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर रांची नगर निगम कार्यालय के पास से इस अभियान की शुरुआत की गई.
बरसात की तैयारी शुरू
उपनगर आयुक्त रजनीश कुमार और सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी की उपस्थिति में सफाई अभियान शुरू किया गया. इस अभियान के तहत निगम के सभी 53 वार्डों में बड़े नाले नालियों की सफाई पे लोडर मशीन से की जाएगी. साथ ही संकरी गलियों और छोटे नालियों की विशेष सफाई कर्मियों के माध्यम से सुनिश्चित कराई जाएगी.
नगर आयुक्त की ओर से निर्देश दिया गया है इस अभियान में जितने भी संसाधनों की आवश्यकता है. उसे लगाया जाए. साथ ही आवश्यकता अनुसार पूर्व से कार्यरत संसाधनों को भी संलग्न किया जाए. इस अभियान को समय पर पूरा किया जाए ताकि आगामी बरसात के मौसम में नाले नालियों के वजह से कहीं भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो.
जोन वाइज सौंपी गई जिम्मेवारी
इस अभियान में निगम के पास उपलब्ध 5 पे लोडर मशीन और भाड़ा पर लिए गए 4 पे लोडर मशीन कुल 9 पे लोडर और 20 ट्रैक्टर शामिल किए गए हैं. इस अभियान के सफल संचालन के लिए चार नगर प्रबंधकों को जोन वाइज जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके तहत जोन 1 मृत्युंजय कुमार, जोन 2 रूपेश रंजन, जोन 3 निशांत जोशी तिर्की और जोन 4 रोबिन सौरभ कच्छप को जिम्मेदारी दी गई है. इनके वरीय प्रभार में सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी को रखा गया है. चारों नगर प्रबंधक प्रतिदिन आवंटित जोन के वार्ड में चल रहे इस अभियान का सुपरविजन करेंगे और कर्मियों को आवश्यक निर्देश देंगे.
शिकायत और सुझाव के लिए नंबर जारी
वहीं शिकायत या सुझाव के लिए निगम के कंट्रोल रूम के नंबर 06512200011 पर कॉल किया जा सकता है. रांची नगर निगम की ओर से वैश्विक महामारी से बचाव के लिए बृहत पैमाने पर सेनेटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है.
इसके तहत 'चलो करें कोरोना को डाउन ,रांची बनेगा नंबर वन टाउन' अभियान की शुरुआत उपनगर आयुक्त रजनीश कुमार की ओर से गौशाला रोड से की गई. इस मौके पर कार्यरत कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.