रांची: पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी 26 दिसंबर को सूर्य ग्रहण लगेगा. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार सुबह 8:15 से 10:57 बजे तक सूर्य ग्रहण रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि रांची सहित झारखंड के कई जिलों में मौसम में नमी देखी जा रही है, आसमान में बादल छाए हुए हैं, ऐसी स्थिति में राजधानी सहित कई जिलों के लोग सूर्य ग्रहण नहीं देख पाएंगे.
मौसम वैज्ञानिक एससी मंडल ने बताया कि उत्तरी झारखंड पलामू, कोडरमा, हजारीबाग, चतरा और साहिबगंज में आसमान साफ रहेगा, जिसके कारण वहां के लोग सूर्य ग्रहण देख सकेंगे.
इसे भी पढ़ें:- क्रिसमस और गठबंधन की जीत की खुशी में लालू यादव ने खाया शुगर फ्री केक, बांटी खुशियां
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने सूर्यग्रहण को लेकर लोगों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सूर्य ग्रहण की प्रक्रिया को खुली आंखों से ना देखें. उन्होंने कहा कि सूर्य ग्रहण को देखने के लिए काले चश्मे या एक्सरे प्लेट का उपयोग करें, क्योंकि खुली आंखों से सूर्य ग्रहण देखने से आंखों को क्षति पहुंच सकती है.