रांची: अपने सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद उग्रवादी संगठन पीएलएफआई बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है. हालात यह हो गए है कि अब कार्बाइन लेकर पीएलएफआई उग्रवादी लूटपाट की वारदातों तक को भी अंजाम देने लगे हैं. 3 जून को पीएलएफआई उग्रवादी कुंवर उरांव ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर जुआ खेल रहे लोगों से लूटपाट की थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुंवर उरांव सहित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Ranchi News: पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, पुनिया का खास एलेक्स भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
जुए के अड्डे पर की थी लूटपाट: 3 जून को रांची के तुपुदाना ओपी में ज़ुरा मुंडा नाम के व्यक्ति के द्वारा यह मामला दर्ज करवाया गया कि हथियार से लैस कुछ लोगों ने उनके और उनके साथियों के साथ लूटपाट की. लूटपाट के दौरान सभी अपराधियों ने आधा दर्जन से अधिक मोबाइल, दो बाइक और कुछ हजार रुपये लूट लिए थे. मामला दर्ज होने के बाद रांची के सीनियर एसपी ने हटिया डीएसपी राजा मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया.
पुलिस जब मामले की तफ्तीश में जुटी तो उन्हें यह जानकारी मिली कि घटना वाले दिन पीएलएफआई उग्रवादी कुंवर को इलाके में देखा गया था. जानकारी यह भी मिली की हाल में ही हत्या मामले में जेल गए महादेव मुंडा भी जेल से बाहर आ चुका है और वह भी कुंवर के साथ ही घूम रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर कुंवर और महादेव मुंडा को धर दबोचा.
दोनों की गिरफ्तारी के बाद यहा खुलासा हुआ कि उन्होंने ही अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि लूटपाट के शिकार व्यक्तियों ने पुलिस को यह नहीं बताया था कि वह लोग जुआ खेल रहे थे और उसी दौरान लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. कुंवर और महादेव की निशानदेही पर रांची पुलिस ने उनके अन्य चार साथियों नरेश उरांव, सुनील खलखो, तेतरु और बिरसा को भी धर दबोचा.
कार्बाइन और पिस्टल बरामद: गिरफ्तार पीएलएफआई उग्रवादी कुंवर के पास से पुलिस ने एक देसी कार्बाइन और पिस्टल भी बरामद किया है. रांची के सिटी एसपी शुभांशु जैन ने बताया कि पीएलएफआई के अधिकांश उग्रवादी शहर में आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं. कुंवर उरांव भी छोटी-छोटी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस के द्वारा कुंवर सहित छह को गिरफ्तार कर लिया गया है.