रांची: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के बेटे दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन से भ्रष्ट पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सीसीएल के आम्रपाली समेत अन्य परियोजनाओं में कोयले की ढुलाई के लिए वन भूमि के गलत इस्तेमाल का मामला उठाया है.
ये भी पढ़ें- दीपावली से पहले सीता सोरेन ने फोड़ा ट्वीट बम, झामुमो में मचा हड़कंप
जामा से झामुमो विधायक सीता सोरेन ने इस मसले पर एक के बाद एक तीन ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री जी, यह आम जनता और उसकी जनआकांक्षाओं की सरकार है. साथ ही जल, जंगल और जमीन की रक्षा करने वाली सरकार है. लेकिन भ्रष्ट पदाधिकारियों के कारण जनका को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. कृपया ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए झारखंड को बचाएं.
दूसरे और तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि सीसीएल के आम्रपाली परियोजना सहित अन्य परियोजनाओं में कोयला के परिवहन के लिए व्यापक पैमाने पर वन भूमि का इस्तेमाल हो रहा है. वन विभाग के संज्ञान में मामला आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. आम्रपाली खदान से शिवपुर साइडिंग तक का रोड वन विभाग द्वारा अतिक्रमण होने के बाद भी रोड को कभी काट दिया जाता है. कभी जोड़ दिया जाता है. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण खाता संख्या 68, प्लॉट संख्या 292, अंचल-टंडवा, जिला- चतरा है. जो राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार वन भूमि के रूप में दर्ज है. भ्रष्ट पदाधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. तीनों ट्वीट के साथ सीता सोरेन ने कोयला ढुलाई करती बड़ी बड़ी गाड़ियों की तस्वीर साझा की है.
आपको बता दें कि विजयादशमी के दिन सीता सोरेन की दोनों बेटियों राजश्री और जयश्री सोरेन ने अपने दिवंगत पिता के नाम पर डीएसएस यानी दुर्गा सोरेन सेना का गठन कर नई राजनीतिक बहस छेड़ दी थी.