लखनऊ: कानपुर शूटआउट मामले की जांच कर रही एसआईटी अब शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र और एसपी ग्रामीण बृजेंद्र श्रीवास्तव की बातचीत के ऑडियो को भी जांच में शामिल करेगी. बता दें कि गुरुवार को सीओ और एसपी ग्रामीण की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस ऑडियो में सीओ पुलिसकर्मियों पर कई अरोप लगा रहे हैं. एसआईटी अब मामले में सामने आईं तीनों ऑडियो क्लिप की जांच कराएगी.
यह भी पढ़ें- कानपुर: बिकरू कांड में बड़ा खुलासा, सामने आया खाकी और विकास दुबे का नेटवर्क
दरअसल एसआईटी कानपुर शूटआउट मामले में लगातार बयान दर्ज कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को भी करीब छह लोगों के बयान दर्ज किए गए. मामले में गंभीरता दिखाते हुए अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया था. फिलहाल एसआईटी टीम इस मामले की जांच कर रही है. एसआईटी अगस्त माह के अंत में अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपेगी.
यह भी पढ़ें-बिकरू कांड: शहीद सीओ के आडियो ने खोली विकास दुबे के पुलिस नेटवर्क की पोल
गुरुवार को शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र और एसपी ग्रामीण बृजेंद्र श्रीवास्तव के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ. इस ऑडियो में सीओ एसओ चौबेपुर के विकास दुबे से मिले होने की बात कह रहे हैं. सीओ कह रहे हैं कि एसओ विकास दुबे के पैर छूते हैं. इसीलिए विकास दुबे को उनका कोई खौफ नहीं है.
यह भी पढ़ें-डीआईजी अनंत देव तिवारी पर क्यों कार्रवाई नहीं कर रही सरकार, उठ रहे सवाल
इसके साथ ही ऑडियो में सीओ पर विकास से पैसे लेकर गांव में जुआ कराने का आरोप लगा रहे हैं. सीओ के मुताबिक इस मामले में कार्रवाई कर एसएसपी को मामले की रिपोर्ट सौंपी गई थी. इस पर एसओ विनय तिवारी एसएसपी को जुआ खेलने वाले से लेकर पांच लाख रुपये दे दिए. इसके बाद मामला वहीं शांत हो गया.