ETV Bharat / state

रांची: हिंदपीढ़ी में पसरा सन्नाटा, उपद्रवियों की पहचान शुरू, दर्ज होगी एफआईआर - Silence in hindpiri

हिंदपीढ़ी में हुए बवाल के बाद पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती कर दी गई है. पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. जिस गली में सीआरपीएफ के जवानों पर पत्थरबाजी हुई थी उस गली में लोग घर से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं. जवानों पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरु कर दी गई है.

Silence on Hindpiri roads in Ranchi
हिंदपीढ़ी में सन्नाटा
author img

By

Published : May 17, 2020, 12:53 PM IST

Updated : May 17, 2020, 6:31 PM IST

रांची: शनिवार की रात हिंदपीढ़ी में बवाल के बाद रविवार को पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा. रात में हुई पत्थरबाजी के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. हिंदपिढी के हर गली चौराहे पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है.

रांची के मस्जिद के पास वाली गली में जहां शनिवार की रात जमकर पत्थरबाजी हुई थी वहां रविवार की सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़क पर लोगों की आवाजाही बिल्कुल बंद थी. सुरक्षाबलों को हिंदपीढ़ी के बाहर और अंदर नजर रखने की हिदायत दी गई है, हालांकि रविवार की सुबह भी सीआरपीएफ जवानों के साथ झड़प की सूचना आई थी, लेकिन अधिकारियों ने ऐसी किसी घटना होने से इनकार कर दिया.

जानकारी देते संवाददाता

इसे भी पढे़ं:- रांची के हिंदपीढ़ी में बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और छोड़े आंसू गैस के गोले

उपद्रवियों की पहचान कर, कार्रवाई की तैयारी
वहीं शनिवार को रात सीआरपीएफ के जवानों पर पत्थरबाजी और बवाल करनेवालों की पहचान करवाई जा रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इलाके से मिले वीडियो फुटेज और उस जगह के सीसीटीवी फुटेज में उपद्रवियों की पहचान हो रही है, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी उसके बाद गिरफ्तार भी की जाएगी.

क्या था पूरा मामला
दरअसल शनिवार की रात पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम और उसके भाइयों के साथ सीआरपीएफ के जवानों के साथ झड़प हो गई. झड़प के बाद पार्षद के समर्थन में हजारों की भीड़ सड़क पर उतर आई और सीआरपीएफ के जवानों पर पत्थरबाजी होने लगा. इस दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ जवानों ने आंसू गैस के गोले दागे और रबर बुलेट का इस्तेमाल किया. स्थिति को नियंत्रित होता देख रांची के आईजी, एसएसपी, डीसी सहित कई थानों की टीम मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़ कर मामले को संभाला.

रांची: शनिवार की रात हिंदपीढ़ी में बवाल के बाद रविवार को पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा. रात में हुई पत्थरबाजी के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. हिंदपिढी के हर गली चौराहे पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है.

रांची के मस्जिद के पास वाली गली में जहां शनिवार की रात जमकर पत्थरबाजी हुई थी वहां रविवार की सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़क पर लोगों की आवाजाही बिल्कुल बंद थी. सुरक्षाबलों को हिंदपीढ़ी के बाहर और अंदर नजर रखने की हिदायत दी गई है, हालांकि रविवार की सुबह भी सीआरपीएफ जवानों के साथ झड़प की सूचना आई थी, लेकिन अधिकारियों ने ऐसी किसी घटना होने से इनकार कर दिया.

जानकारी देते संवाददाता

इसे भी पढे़ं:- रांची के हिंदपीढ़ी में बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और छोड़े आंसू गैस के गोले

उपद्रवियों की पहचान कर, कार्रवाई की तैयारी
वहीं शनिवार को रात सीआरपीएफ के जवानों पर पत्थरबाजी और बवाल करनेवालों की पहचान करवाई जा रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इलाके से मिले वीडियो फुटेज और उस जगह के सीसीटीवी फुटेज में उपद्रवियों की पहचान हो रही है, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी उसके बाद गिरफ्तार भी की जाएगी.

क्या था पूरा मामला
दरअसल शनिवार की रात पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम और उसके भाइयों के साथ सीआरपीएफ के जवानों के साथ झड़प हो गई. झड़प के बाद पार्षद के समर्थन में हजारों की भीड़ सड़क पर उतर आई और सीआरपीएफ के जवानों पर पत्थरबाजी होने लगा. इस दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ जवानों ने आंसू गैस के गोले दागे और रबर बुलेट का इस्तेमाल किया. स्थिति को नियंत्रित होता देख रांची के आईजी, एसएसपी, डीसी सहित कई थानों की टीम मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़ कर मामले को संभाला.

Last Updated : May 17, 2020, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.