ETV Bharat / state

झारखंड में कोविशील्ड वैक्सीन खत्म! मीडिया के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री का तंज- आप लोग कादर खान टाइप का क्वेश्चन करते हैं - कोविशिल्ड वैक्सीन खत्म

झारखंड में कोविशील्ड वैक्सीन खत्म (Covishield Vaccine Finished) हो गई है. सवाल वाजिब है लेकिन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) को जनहित के ऐसे सवाल फिल्मी और डायलॉगबाजी लगते हैं. रांची में पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर वो बेबाकी से कहते हैं कि देखिए दिक्कत ये हो गया है कि अब आप लोग कादर खान टाइप का क्वेश्चन सब करते हैं.

Shortage of Covishield Vaccine in Jharkhand
बन्ना गुप्ता स्वास्थ्य मंत्री
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 7:30 AM IST

Updated : Jul 30, 2022, 8:21 AM IST

रांचीः झारखंड में पहले से ही कोरोना से बचाव को लेकर लोगों में जागरुकता की कमी है. ऐसा इसलिए कहा जा सकता है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौत का मंजर देखने के बावजूद राज्य में राज्य में अभी 57 लाख से अधिक लोग ऐसे हैं जिन्होंने किसी भी वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लिया है. केंद्र की ओर से बूस्टर डोज की शुरुआत हुई तो झारखंड में कोविशील्ड वैक्सीन की कमी (Covishield Vaccine in Jharkhand) हो गयी.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में वैक्सीन की कमी होगी दूर, चार अगस्त तक मिलेगा 15 लाख से ज्यादा डोज


राज्य में कोविशील्ड वैक्सीन खत्म (Covishield Vaccine Finished) हो गयी है. शुक्रवार को किसी तरह व्यवस्था कर रांची सदर अस्पताल में 100-120 डोज कोविशील्ड उपलब्ध कराया जा सका है, शनिवार से वह भी बंद हो जाएगा. ऐसे में मीडिया ने जब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से सवाल किया कि क्या केंद्र को कोविशील्ड के लिए डिमांड भेजने में देर हो गयी, कोविशील्ड रहते ही क्यों नहीं डिमांड भेज दिया गया ताकि समय रहते वैक्सीन रांची पहुंच जाए. अपने और अपने अधिकारियों की अदूरदर्शिता मानने की जगह स्वास्थ्य मंत्री ने जनता के सवाल पर कहा कि देखिए दिक्कत ये हो गया है कि अब आप लोग कादर खान टाइप का क्वेश्चन सब करते हैं, ऊपर से गया तो नीचे क्यों नहीं और नीचे से गया तो ऊपर क्यों नहीं. ये कहते हुए मुस्कुराकर सवालों को दरकिनार कर वहां से निकल गए.

देखें पूरी खबर


लेकिन स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister Banna Gupta) शायद भूल गए कि मीडिया ने जो सवाल खड़ा किया था. वह दरअसल जनता के सवाल थे. सवाल इसलिए कि जब हर दिन वैक्सीन का स्टॉक और खर्च हुए वैक्सीन का रिकॉर्ड मेन्टेन किया जाता है तब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह आकलन क्यों नहीं कर पाएं कि बूस्टर डोज की रफ्तार बढ़ने से कब तक वर्तमान स्टॉक चलेगा. अब जब कोविशील्ड वैक्सीन समाप्त हो गया है तो बकौल स्वास्थ्य मंत्री केंद्र को वैक्सीन भेजने का आग्रह पत्र भेजा गया है. जाहिर है कि इसकी प्रक्रिया पूरी होने और वैक्सीन पहले रांची और फिर हर जिला में जाने में वक्त लगेगा और तब तक कोविशील्ड का दूसरा डोज या बूस्टर डोज लेने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने वाली आम जनता परेशान होती रहेगी.

जब भारत सरकार ने सबके लिए बूस्टर डोज फ्री किया और राज्य में कोरोना के बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी तो अब कोविशील्ड वैक्सीन की शॉर्टेज हो गयी. क्योंकि प्रदेश के ज्यादातर लोगों ने कोविशील्ड का ही वैक्सीन लिया है. इसलिए बूस्टर डोज भी ज्यादातर लोग कोविशील्ड का ही लेंगे. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक राज्य में कोविशील्ड वैक्सीन लेने की इच्छा रखने वाले लोगों को स्वास्थ्य महकमे की अदूरदर्शी रवैया की वजह से परेशानी झेलनी होगी.


रांची सदर अस्पताल के वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी और झासा के महासचिव डॉ. विमलेश सिंह ने कहा कि आज के लिए वह कुछ डोज की व्यवस्था कर पाएं हैं, कल क्या होगा पता नहीं. उन्होंने माना कि पहले संज्ञान लेकर कोविशील्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए थी पर अब सरकार तत्पर है. डॉ. विमलेश सिंह ने कहा कि उम्मीद की जानी चाहिए कि केंद्र से कोविशील्ड जल्द रांची आ जाएगा.

रांचीः झारखंड में पहले से ही कोरोना से बचाव को लेकर लोगों में जागरुकता की कमी है. ऐसा इसलिए कहा जा सकता है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौत का मंजर देखने के बावजूद राज्य में राज्य में अभी 57 लाख से अधिक लोग ऐसे हैं जिन्होंने किसी भी वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लिया है. केंद्र की ओर से बूस्टर डोज की शुरुआत हुई तो झारखंड में कोविशील्ड वैक्सीन की कमी (Covishield Vaccine in Jharkhand) हो गयी.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में वैक्सीन की कमी होगी दूर, चार अगस्त तक मिलेगा 15 लाख से ज्यादा डोज


राज्य में कोविशील्ड वैक्सीन खत्म (Covishield Vaccine Finished) हो गयी है. शुक्रवार को किसी तरह व्यवस्था कर रांची सदर अस्पताल में 100-120 डोज कोविशील्ड उपलब्ध कराया जा सका है, शनिवार से वह भी बंद हो जाएगा. ऐसे में मीडिया ने जब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से सवाल किया कि क्या केंद्र को कोविशील्ड के लिए डिमांड भेजने में देर हो गयी, कोविशील्ड रहते ही क्यों नहीं डिमांड भेज दिया गया ताकि समय रहते वैक्सीन रांची पहुंच जाए. अपने और अपने अधिकारियों की अदूरदर्शिता मानने की जगह स्वास्थ्य मंत्री ने जनता के सवाल पर कहा कि देखिए दिक्कत ये हो गया है कि अब आप लोग कादर खान टाइप का क्वेश्चन सब करते हैं, ऊपर से गया तो नीचे क्यों नहीं और नीचे से गया तो ऊपर क्यों नहीं. ये कहते हुए मुस्कुराकर सवालों को दरकिनार कर वहां से निकल गए.

देखें पूरी खबर


लेकिन स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister Banna Gupta) शायद भूल गए कि मीडिया ने जो सवाल खड़ा किया था. वह दरअसल जनता के सवाल थे. सवाल इसलिए कि जब हर दिन वैक्सीन का स्टॉक और खर्च हुए वैक्सीन का रिकॉर्ड मेन्टेन किया जाता है तब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह आकलन क्यों नहीं कर पाएं कि बूस्टर डोज की रफ्तार बढ़ने से कब तक वर्तमान स्टॉक चलेगा. अब जब कोविशील्ड वैक्सीन समाप्त हो गया है तो बकौल स्वास्थ्य मंत्री केंद्र को वैक्सीन भेजने का आग्रह पत्र भेजा गया है. जाहिर है कि इसकी प्रक्रिया पूरी होने और वैक्सीन पहले रांची और फिर हर जिला में जाने में वक्त लगेगा और तब तक कोविशील्ड का दूसरा डोज या बूस्टर डोज लेने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने वाली आम जनता परेशान होती रहेगी.

जब भारत सरकार ने सबके लिए बूस्टर डोज फ्री किया और राज्य में कोरोना के बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी तो अब कोविशील्ड वैक्सीन की शॉर्टेज हो गयी. क्योंकि प्रदेश के ज्यादातर लोगों ने कोविशील्ड का ही वैक्सीन लिया है. इसलिए बूस्टर डोज भी ज्यादातर लोग कोविशील्ड का ही लेंगे. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक राज्य में कोविशील्ड वैक्सीन लेने की इच्छा रखने वाले लोगों को स्वास्थ्य महकमे की अदूरदर्शी रवैया की वजह से परेशानी झेलनी होगी.


रांची सदर अस्पताल के वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी और झासा के महासचिव डॉ. विमलेश सिंह ने कहा कि आज के लिए वह कुछ डोज की व्यवस्था कर पाएं हैं, कल क्या होगा पता नहीं. उन्होंने माना कि पहले संज्ञान लेकर कोविशील्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए थी पर अब सरकार तत्पर है. डॉ. विमलेश सिंह ने कहा कि उम्मीद की जानी चाहिए कि केंद्र से कोविशील्ड जल्द रांची आ जाएगा.

Last Updated : Jul 30, 2022, 8:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.