रांचीः नगड़ी थाना क्षेत्र के चेक नाका चौक के पास बांध टोली रोड में नारो गांव के रहने वाले इलेक्ट्रिक दुकानदार आनंद महतो को अज्ञात अपराधियों ने गोली (Shopkeeper shot in Ranchi) मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः रांची में गोली मारकर युवक की हत्या, शव की नहीं हुई पहचान
मिली जानकारी के अनुसार शाम छह बजे दुकानदार आनंद महतो अपने दुकान में बैठे थे. इसी दौरान दो अज्ञात युवक पहुंचे और आंनद के चेहरे पर पिस्टल सटा कर गोली मार दी. गोली मारने के बाद दोनों अपराधी पैदल ही नारो बाजार की ओर भाग गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली आनंद महतो के जबड़े को चिरते हुए दूसरी ओर गाल से बाहर निकल गया है.
स्थानीय लोगों ने आनंद को जरा स्थित देवकमल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनकी इलाज चल रहा है और अब खतरे से बाहर है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने चिड़िया मारने वाले पिस्टल से गोली चलाई है, जिससे गंभीर नुकसान नहीं हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद नगड़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो अस्पताल पहुंचे और आंनद से घटना की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के कारण पता नहीं चल पाया है. हालांकि, अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आनंद समाजिक व्यक्ति है और अमूमन गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करता है. उसका किसी से दुश्मनी नहीं हो सकता है.