रांचीः राजधानी की पुलिस ने अनिल कुमार उर्फ कल्लू यादव हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है. कल्लू यादव को गोली मारने वाले शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कल्लू की हत्या जमीन विवाद में करवाई गई थी. इसके लिए सुपारी के तौर पर एक मोटी रकम का भुगतान भी किया गया था.
ये भी पढ़ेंः Murder in Ranchi: रांची में सरेशाम गोली मार कर युवक की हत्या
तीन लाख में जान का हुआ था सौदाः कल्लू यादव की हत्या बिहार के फुलवारी शरीफ के रहने वाले अपराधी छोटू ने ने की थी. छोटू को इसके एवज में तीन लाख रुपये मिले थे. गिरफ्तार शूटर के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, 20 गोली के अलावा दो खोखा भी बरामद किया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अभिषेक कुमार पासवान उर्फ छोटू पासवान है. मूल रूप से बिहार के फुलवारी शरीफ के रहने वाले छोटू वर्तमान में चुटिया हनुमान मंदिर के समीप रह रहा था. वहीं साजिशकर्ता समेत एक अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
जमीन विवाद में हुई हत्याः पूरे मामले का खुलासा करते हुए रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जमीन विवाद की वजह से ही कल्लू यादव की हत्या करवाई गई थी. हत्या की साजिश सुनील यादव नाम के एक शख्स के द्वारा रची गई थी. जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. रूरल एसपी ने बताया कि तीन मार्च को आरा गेट के पास स्थित एक हार्डवेयर दुकान में कल्लू यादव बैठा हुआ था. उसी दौरान शूटर अभिषेक उसके पास गया और कल्लू पर फायरिंग कर दी. घायल कल्लू को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सेल की मदद से शूटर को पुलिस ने हजारीबाग से गिरफ्तार किया है.