झारखंड में शिबू सोरेन बड़े नेताओं में से एक है. उन्हें झारखंड के आदिवासी समुदाय के सबसे बड़े राजनीतिक चेहरों में से एक माना जाता है. शिबू सोरेन का जन्म 11 जनवरी 1944 को पुराने तत्कालीन बिहार के हजारीबाग के नेमरा गांव में हुआ था. शिबू सोरेन झारखंड के तीन बार मुख्यमंत्री रहे चुके है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन 2006 में केंद्र सरकार में कोयला मंत्री भी रहे चुके है. बता दें कि शिबू सोरेन झारखंड के दुमका से 14वीं लोकसभा में सांसद थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में वे दुमका सीट से हार गए. उन्हें हरानेवाले सुनील सोरेन कभी उनकी ही पार्टी से विधायक हुआ करते थे. बता दें कि शिबू सोरेन इससे पहले भी राज्यसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. शिबू सोरेन तीसरी बार राज्य सभा सांसद बने हैं. इससे पहले 1998 और 2002 में भी वह राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे, जबकि दीपक प्रकाश पहली बार किसी सदन के सदस्य होंगे.
दीपक पहली बार जाएंगे राज्यसभा
बीजेपी से दीपक प्रकाश ने जीत दर्ज की है. दीपक प्रकाश ने 1973 से छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े रहे. इसके साथ ही वो लंबे समय से एबीवीपी से भी जुड़े रहे फिर उसके बाद राजनीतिक सफर की शुरुआत दीपक प्रकाश ने बीजेपी में एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में की. जिसके बाद उन्होंने जिला प्रभारी, प्रदेश महामंत्री होते हुए प्रदेश अध्यक्ष तक की कुर्सी पर पहुंचे.