रांची: कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ट्विटर पर बीसीसीआई से टीम इंडिया के नए चेहरे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तानी दिए जाने की मांग की है. शशि थरूर एक राजनीतिक कार्यक्रम के लिए रांची दौरे में है. इसी बीच उन्होंने रांची में आयोजित जेएससीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का मैच का लुफ्त उठाया था और उसके बाद उनका यह बयान टि्वटर हैंडल पर आया है.
ये भी पढ़ें- IPL 2022 में हिस्सा लेने के बारे में सोचूंगा, अभी काफी समय है: एमएस धोनी
ट्विटर पर बयान
शशि थरूर ने अपने टि्वटर हैंडल पर टीम इंडिया की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि तीसरे टी-20 मुकाबले में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपने चाहिए. ट्विटर पर उन्होंने कहा है कि अगले मैच के लिए सीनियर खिलाड़ी आराम करें. जिन्होंने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को आराम करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों ने अपना दम दिखा दिया है, अब बैंच पर बैठे खिलाड़ियों को अपनी स्ट्रेंथ दिखाने दें.
शुक्रवार को इंडिया न्यूजीलैंड टी20 के दूसरे मुकाबले में भारत ने किवी टीम को सात विकेट से हराया. इस मैच में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने जबरदस्त बैटिंग की. इस जीत के साथ ही इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने पंहुचे थे. इसी बीच 19 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम रांची में उन्होंने इंडिया न्यूजीलैंड का T20 मैच भी देखा. वहीं, जेएससीए स्टेडियम में प्रोफेशनल कांग्रेस के बैठक में भी शामिल हुए. राजनीतिक घटनाक्रम के बीच खेल को लेकर शशी थरूर का एक बयान आया है.