रांची: सीवरेज का काम कर रही कंपनी के टर्मिनेशन के बाद शहर की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि काम नहीं करने वाली कंपनियां रांची में नहीं टिक पाएंगी. उन्होंने कहा कि शहर में सीवरेज ड्रेनेज का काम नए सिरे से कराया जाएगा.
मेयर आशा लकड़ा ने कहा है कि ज्योति बिल्डटेक कंपनी को टर्मिनेट करने में देरी हुई, पहले ही कार्रवाई की जानी चाहिए थी. आशा लकड़ा ने कहा कि शहर में नए सिरे से सीवरेज ड्रेनेज का काम कराया जाएगा और नालियों से निकलने वाले पानी को रीसाइकल किया जाएगा. मेयर ने कहा कि छात्रों से नालियों का सर्वे कराया गया है, जिसमें 8 हजार नालियां पाई गई हैं. उनसे निकलने वाले गंदे पानी की ट्रिटमेंट के बाद इस्तेमाल के लिए भी प्रोजेक्ट बनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- रांची: मेयर आशा लकड़ा ने किया छठ घाटों का निरिक्षण, कहा- सफाई और लाइटिंग की रहेगी विशेष व्यवस्था
2015 में 359 करोड़ की लागत से बनने वाली शहर के 9 वार्डों में सीवरेज ड्रेनेज के काम का ठेका ज्योति बिल्डटेक को दिया गया था, जिसे 2 साल में काम पूरा करना था, लेकिन 4 वर्षों तक भी 50 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं किया गया. ऐसे में निगम द्वारा कंपनी को टर्मिनेट कर दिया गया है.