रांची: लॉकडाउन के कारण मजदूरों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है. ऐसे लोग जो सिर्फ प्रशासन के सहयोग पर आश्रित हैं और इन लोगों के पास राशन कार्ड भी नहीं है. इसकी सूचना और ऐसे लोगों की सूची पीएलबी सुमन देवी के द्वारा सचिव डालसा को दी गई. झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायाधीश एच सी मिश्रा के आदेश से न्यायायुक्त नवनीत कुमार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची द्वारा सेवा रथ का शुभारंभ किया गया.
सेवा रथ से आज ब्राम्भे पंचायत के ठटा टोली में अनाज का वितरण किया गया. डालसा सचिव अभिषेक कुमार ने सेवा रथ से अनाज के 100 पैकेट भेजवाए. सूचि के अनुसार अनाज बांटा गया, जिसमें मंडार थाना का पूरा सहयोग रहा. आज की टीम में पीएलबी मुक्तेश्वर पाहन, सुमनदेवी, सुमनठाकुर, रामतीलक साहू, बबीता देवी, पम्मी देवी, तारामनी देवी दिलीप उरांव अदि शामिल थे.