रांची: दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा के बीच पुलिस ने रावण दहन और मूर्ति विसर्जन की पुख्ता तैयारी कर ली है. पहले से तैनात दो हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों के अलावा दशमी के दिन अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा.
सुरक्षा के खास इंतजाम
पूरे शहर में 287 मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं. इसके अलावा पूरा शहर सीसीटीवी कैमरे की जद में है. ड्रोन कैमरे से भी निगहबानी की जा रही है. पुलिस की ओर से लगाए गए कैमरों की डीवीआर और लाइव फीड की व्यवस्था कंट्रोल रूम में है. कैमरों की फुटेज से पुलिस हर गतिविधियों पर नजर रख रही है. इसके अलावा रावण दहन और मूर्ति विसर्जन की भी पूरी तैयारी कर ली गई है. रावण दहन के दिन मोरहाबादी, एचईसी, अरगोड़ा और टाटीसिल्वे में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. वहां अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात होंगे. सुरक्षा में थानों की गश्ती दल के अलावा बाइक दस्ते को भी लगाया गया है. एसएसपी अनीश गुप्ता ने पूरे रांची जिले में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. सभी थानों में पांच-पांच बाइक दस्ता दिया गया है. इसके अलावा पीसीआर और हाइवे पेट्रोल को भी भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- दुर्गा पूजा को लेकर अलर्ट पर रांची रेलवे स्टेशन, चलाया गया गहन जांच अभियान
कंट्रोल रूम में तीन पालियों में तैनात हैं अधिकारी
पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए कचहरी चौक स्थित कंट्रोल रूम के अलावा चार उप नियंत्रण कक्ष (सेमी कंट्रोल रूम) बनाए गए हैं. ये नियंत्रण कक्ष कांके, बेड़ो, चान्हो और डोरंडा थाना में बनाया गया है. इसमें तीन पालियों में पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी मौजूद हैं. उपनियंत्रण कक्ष में मेडिकल टीम भी तैनात है. इसके अलावा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) भी तैनात है. मूर्ति विसर्जन के लिए शहर के सभी तालाबों में गोताखोरों की भी तैनाती किया गया है.
आपात स्थिति में यहां करें कॉल
अधिकारियों के नाम कार्यालय मोबाइल नंबर
उपायुक्त 2214001 9431708333
एसएसपी रांची 2361172 9431706136
एसपी (ग्रामीण) 2200238 9431706138
सिटी एसपी रांची 2200898 9431706137
ट्रैफिक एसपी रांची 2206266 9431706140
एडीएम रांची 2214182 9431101954
एसडीओ रांची 2208378 9431701700
एसडीओ बुंडू 06530-255200 9231107193
पुलिस कंट्रोल रूम रांची 100
अग्निशमन के चार फायर स्टेशनों के नंबर
डोरंडा फायर स्टेशन 9304953404
पिस्का मोड़ फायर स्टेशन 9304953405
ऑडे्र हाउस फायर स्टेशन 9304953406
धुर्वा फायर स्टेशन 9304953407
शहर के महत्वपूर्ण थानों के नंबर
कोतवाली थाना 9431706158
लालपुर थाना 9431706159
डेली मार्केट थाना 9431706163
हिंदपीढ़ी थाना 9431706164
लोअर बाजार थाना 9431706171
सदर थाना 9431706160
चुटिया थाना 9431706165
अरगोड़ा थाना 9431706170
डोरंडा थाना 9431706168
जगन्नाथपुर थाना 9431706169
धुर्वा थाना 9431706166
गोंदा थाना 9431706162
बरियातू थाना 9431706161
सुखदेव नगर थाना 9431788800
कांके थाना 9431706165
नामकुम थाना 9431706173
रातू थाना 9431706175
नगड़ी थाना 9431706176
खेलगांव थाना 9431511570