ETV Bharat / state

छठ पूजा पर चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था, घाटों पर एनडीआरएफ की टीम रहेगी तैनात

रांची में छठ में सुरक्षा में कहीं कोई कमी न रह जाए, इसके लिए प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा के मद्देनजर शहर के छठ घाटों को छह जोन में बांट दिया गया है.

एनडीआरएफ की टीमें होगी तैनात
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 4:09 AM IST

रांची: महापर्व छठ को लेकर रांची में पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है. छठ में किसी तरह की कोई समस्या न हो और सुरक्षा व्यवस्था टाइट हो इसके लिए शहर के छठ घाटों को छह जोन में बांट दिया गया है.

देखें पूरी खबर


किस जोन में हैं कौन से छठ घाट

  • जोन 1 : लाइन टैंक और जेल तालाब, करमटोली, हातमा और हटनिया तालाब, मधुकम तालाब, देवी मंडप रोड डैम, सरोवर नगर डैम साइड, बड़ा तालाब पूर्वी और पश्चिमी
  • जोन 2 : कांके डैम का उत्तरी व दक्षिणी छोर और मिशन गली डैम
  • जोन 3 : यूनिवर्सिटी कॉलोनी बरियातू तालाब, जोड़ा तालाब, न्यू कॉलोनी तालाब, दिव्यायन तालाब, पानी टंकी बूटी तालाब, तिरिल तालाब कोकर
  • जोन 4 : जगन्नाथपुर तालाब, शहीद मैदान तालाब, धुर्वा डैम, सिंह मोड़ और हेसाग तालाब
  • जोन 5 : पावर हाउस चुटिया तालाब, बनस तालाब चुटिया, स्वर्णरेखा नदी घाघरा
  • जोन 6 : मधुकम तालाब, देवी मंडप रोड डैम, सरोवर नगर डैम साइड

ये भी पढ़ें: रामगढ़ः छठ घाटों में पुलिस प्रशासन ने चलाया सफाई अभियान, झाड़ू लागाकर कचरे के अंबार को किया साफ

सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी घाटों पर निगरानी
छठ के दौरान पूरे शहर में 50 मजिस्ट्रेट, छह जोनल मजिस्ट्रेट, छह जोनल इंस्पेक्टर समेत 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. इसके अलावा सादे लिबास में भी पुलिस जगह-जगह तैनात रहेंगे. छठ घाटों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. घाटों पर हादसे से बचाव के लिए रबर ट्यूब और तालाबों का रस्सी से घेराव भी किया गया है.


बंद घरों से न हो चोरी इसका भी रखा जाएगा ध्यान
एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों को हाई अलर्ट किया गया है. पूरे शहर में 10 बाइक दस्ते भ्रमणशील रहेंगे ताकि बंद घरों में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. डीएसपी, थानेदार अपने इलाके के छठ घाटों पर विशेष चौकसी बरतेंगे. वहीं ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी सुरक्षा के वरीय प्रभार में होंगे.

ये भी पढ़ें: छठ पूजा करने अमेरिका से हजारीबाग पहुंची वीणा सिंह, देश की मिट्टी में देती हैं सूर्य को अर्ध्य


महिला पुलिसकर्मी भी होंगी तैनात
महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. ये मनचलों से भी सख्ती से निबटेंगी. सभी छठ घाटों पर शक्ति कमांडो भी तैनात होंगी. इसके अलावा जिले में योगदान देने वाली नई महिला सबइंस्पेक्टरों को भी तैनात किया गया है.


एनडीआरएफ की बटालियन होगी तैनात
छठ घाटों में एनडीआरएफ की एक दर्जन बटालियन तैनात होगी. शुक्रवार की शाम से ही छठ घाटों पर एनडीआरएफ की टीमें लग जाएंगी. इन्हें धुर्वा डैम, कांके डैम, बड़ा तालाब और चडरी तालाब पर तैनात किया जाएगा.


एनडीआरएफ टीम कमांडरों के नंबर

  • एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट हरिचरण प्रसाद का नंबर: 8544415065
  • कांके डैम के टीम कमांडर विरेंद्र कुमार का नंबर: 8544415067
  • बड़ा तालाब के टीम कमांडर सरोज क का नंबर: 8544415055
  • धुर्वा डैम के टीम कमांडर का नंबर: 8544415062
  • चडरी तालाब के टीम कमांडर का नंबर: 6296209224

रांची: महापर्व छठ को लेकर रांची में पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है. छठ में किसी तरह की कोई समस्या न हो और सुरक्षा व्यवस्था टाइट हो इसके लिए शहर के छठ घाटों को छह जोन में बांट दिया गया है.

देखें पूरी खबर


किस जोन में हैं कौन से छठ घाट

  • जोन 1 : लाइन टैंक और जेल तालाब, करमटोली, हातमा और हटनिया तालाब, मधुकम तालाब, देवी मंडप रोड डैम, सरोवर नगर डैम साइड, बड़ा तालाब पूर्वी और पश्चिमी
  • जोन 2 : कांके डैम का उत्तरी व दक्षिणी छोर और मिशन गली डैम
  • जोन 3 : यूनिवर्सिटी कॉलोनी बरियातू तालाब, जोड़ा तालाब, न्यू कॉलोनी तालाब, दिव्यायन तालाब, पानी टंकी बूटी तालाब, तिरिल तालाब कोकर
  • जोन 4 : जगन्नाथपुर तालाब, शहीद मैदान तालाब, धुर्वा डैम, सिंह मोड़ और हेसाग तालाब
  • जोन 5 : पावर हाउस चुटिया तालाब, बनस तालाब चुटिया, स्वर्णरेखा नदी घाघरा
  • जोन 6 : मधुकम तालाब, देवी मंडप रोड डैम, सरोवर नगर डैम साइड

ये भी पढ़ें: रामगढ़ः छठ घाटों में पुलिस प्रशासन ने चलाया सफाई अभियान, झाड़ू लागाकर कचरे के अंबार को किया साफ

सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी घाटों पर निगरानी
छठ के दौरान पूरे शहर में 50 मजिस्ट्रेट, छह जोनल मजिस्ट्रेट, छह जोनल इंस्पेक्टर समेत 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. इसके अलावा सादे लिबास में भी पुलिस जगह-जगह तैनात रहेंगे. छठ घाटों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. घाटों पर हादसे से बचाव के लिए रबर ट्यूब और तालाबों का रस्सी से घेराव भी किया गया है.


बंद घरों से न हो चोरी इसका भी रखा जाएगा ध्यान
एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों को हाई अलर्ट किया गया है. पूरे शहर में 10 बाइक दस्ते भ्रमणशील रहेंगे ताकि बंद घरों में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. डीएसपी, थानेदार अपने इलाके के छठ घाटों पर विशेष चौकसी बरतेंगे. वहीं ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी सुरक्षा के वरीय प्रभार में होंगे.

ये भी पढ़ें: छठ पूजा करने अमेरिका से हजारीबाग पहुंची वीणा सिंह, देश की मिट्टी में देती हैं सूर्य को अर्ध्य


महिला पुलिसकर्मी भी होंगी तैनात
महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. ये मनचलों से भी सख्ती से निबटेंगी. सभी छठ घाटों पर शक्ति कमांडो भी तैनात होंगी. इसके अलावा जिले में योगदान देने वाली नई महिला सबइंस्पेक्टरों को भी तैनात किया गया है.


एनडीआरएफ की बटालियन होगी तैनात
छठ घाटों में एनडीआरएफ की एक दर्जन बटालियन तैनात होगी. शुक्रवार की शाम से ही छठ घाटों पर एनडीआरएफ की टीमें लग जाएंगी. इन्हें धुर्वा डैम, कांके डैम, बड़ा तालाब और चडरी तालाब पर तैनात किया जाएगा.


एनडीआरएफ टीम कमांडरों के नंबर

  • एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट हरिचरण प्रसाद का नंबर: 8544415065
  • कांके डैम के टीम कमांडर विरेंद्र कुमार का नंबर: 8544415067
  • बड़ा तालाब के टीम कमांडर सरोज क का नंबर: 8544415055
  • धुर्वा डैम के टीम कमांडर का नंबर: 8544415062
  • चडरी तालाब के टीम कमांडर का नंबर: 6296209224
Intro:रांची ।
महापर्व छठ को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है। शहर के सभी छठ घाटों को सुरक्षा के मद्देनजर शहर को छह जोन में बांटा गया है।

हर तरफ होगी सुरक्षा

छठ के दौरान पूरे शहर में 50 मजिस्टे्रट, छह जोनल मजिस्ट्रेट, छह जोनल इंस्पेक्टर समेत 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। इसके अलावा सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। छठ घाटों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। घाटों पर हादसा से बचाव के लिए रबर ट्यूब और रस्सी से घेराव भी किया गया है। कांके, बड़ा तालाब और धुर्वा तीन घाटों पर एनडीआरएफ टीम की तैनाती की गयी है। एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों को हाई अलर्ट किया गया है। पूरे शहर में 10 बाइक दस्ते भ्रमणशील रहेंगे। ताकि बंद घरों में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। सभी डीएसपी थानेदार अपनी इलाके के छठ घाटों पर विशेष चौकसी बरतेंगे। ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी सुरक्षा के वरीय प्रभार में होंगे। 


एनडीआरएफ की बटालियन होगी तैनात

छठ घाटों में एनडीआरएफ की एक दर्जन बटालियन तैनात होगी। शुक्रवार की शाम से ही छठ घाटों पर एनडीआरएफ की टीमें लग जाएंगी। इन्हें धुर्वा डैम, कांके डैम, बड़ा तालाब व चडरी तालाब पर तैनात किया जाएगा। 


एनडीआरएफ टीम कमांडरों के नंबर : 

-एनडीआरएफ के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कमांडेंट हरिचरण प्रसाद का नंबर 8544415065 

-कांके डैम के टीम कमांडर विरेंद्र कुमार का नंबर 8544415067

-बड़ा तालाब के टीम कमांडर सरोज क का नंबर 8544415055

-धुर्वा डैम के टीम कमांडर का नंबर 8544415062

-चडरी तालाब के टीम कमांडर का नंबर 6296209224

-------

किस जोन में कौन छठ घाट : 

जोन 1 : लाइन टैंक और जेल तालाब, करमटोली, हातमा और हटनिया तालाब, मधुकम तालाब, देवी मंडप रोड डैम, सरोवर नगर डैम साइड, बड़ा तालाब पूर्वी और पश्चिमी। 

जोन 2 : कांके डैम का उत्तरी व दक्षिणी छोर और मिशन गली डैम। 

जोन 3 : यूनिवर्सिटी कॉलोनी बरियातू तालाब, जोड़ा तालाब, न्यू कॉलोनी तालाब, दिव्यायन तालाब, पानी टंकी बूटी तालाब, तिरिल तालाब कोकर। 

जोन 4 : जगन्नाथपुर तालाब, शहीद मैदान तालाब, धुर्वा डैम, सिंह मोड़ व हेसाग तालाब। 

जोन 5 : पावर हाउस चुटिया तालाब, बनस तालाब चुटिया, स्वर्णरेखा नदी घाघरा। 

जोन 6 : मधुकम तालाब, देवी मंडप रोड डैम, सरोवर नगर डैम साइड। 



महिला पुलिसकर्मी भी होंगी तैनात

महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। ये मनचलों से भी सख्ती से निबटेंगी। सभी छठ घाटों पर शक्ति कमांडो भी तैनात होंगी। इसके अलावा जिले में योगदान देने वाली नए महिला सबइंस्पेक्टरों को भी तैनात किया गया है।  

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.