रांची: महापर्व छठ को लेकर रांची में पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है. छठ में किसी तरह की कोई समस्या न हो और सुरक्षा व्यवस्था टाइट हो इसके लिए शहर के छठ घाटों को छह जोन में बांट दिया गया है.
किस जोन में हैं कौन से छठ घाट
- जोन 1 : लाइन टैंक और जेल तालाब, करमटोली, हातमा और हटनिया तालाब, मधुकम तालाब, देवी मंडप रोड डैम, सरोवर नगर डैम साइड, बड़ा तालाब पूर्वी और पश्चिमी
- जोन 2 : कांके डैम का उत्तरी व दक्षिणी छोर और मिशन गली डैम
- जोन 3 : यूनिवर्सिटी कॉलोनी बरियातू तालाब, जोड़ा तालाब, न्यू कॉलोनी तालाब, दिव्यायन तालाब, पानी टंकी बूटी तालाब, तिरिल तालाब कोकर
- जोन 4 : जगन्नाथपुर तालाब, शहीद मैदान तालाब, धुर्वा डैम, सिंह मोड़ और हेसाग तालाब
- जोन 5 : पावर हाउस चुटिया तालाब, बनस तालाब चुटिया, स्वर्णरेखा नदी घाघरा
- जोन 6 : मधुकम तालाब, देवी मंडप रोड डैम, सरोवर नगर डैम साइड
ये भी पढ़ें: रामगढ़ः छठ घाटों में पुलिस प्रशासन ने चलाया सफाई अभियान, झाड़ू लागाकर कचरे के अंबार को किया साफ
सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी घाटों पर निगरानी
छठ के दौरान पूरे शहर में 50 मजिस्ट्रेट, छह जोनल मजिस्ट्रेट, छह जोनल इंस्पेक्टर समेत 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. इसके अलावा सादे लिबास में भी पुलिस जगह-जगह तैनात रहेंगे. छठ घाटों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. घाटों पर हादसे से बचाव के लिए रबर ट्यूब और तालाबों का रस्सी से घेराव भी किया गया है.
बंद घरों से न हो चोरी इसका भी रखा जाएगा ध्यान
एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों को हाई अलर्ट किया गया है. पूरे शहर में 10 बाइक दस्ते भ्रमणशील रहेंगे ताकि बंद घरों में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. डीएसपी, थानेदार अपने इलाके के छठ घाटों पर विशेष चौकसी बरतेंगे. वहीं ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी सुरक्षा के वरीय प्रभार में होंगे.
ये भी पढ़ें: छठ पूजा करने अमेरिका से हजारीबाग पहुंची वीणा सिंह, देश की मिट्टी में देती हैं सूर्य को अर्ध्य
महिला पुलिसकर्मी भी होंगी तैनात
महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. ये मनचलों से भी सख्ती से निबटेंगी. सभी छठ घाटों पर शक्ति कमांडो भी तैनात होंगी. इसके अलावा जिले में योगदान देने वाली नई महिला सबइंस्पेक्टरों को भी तैनात किया गया है.
एनडीआरएफ की बटालियन होगी तैनात
छठ घाटों में एनडीआरएफ की एक दर्जन बटालियन तैनात होगी. शुक्रवार की शाम से ही छठ घाटों पर एनडीआरएफ की टीमें लग जाएंगी. इन्हें धुर्वा डैम, कांके डैम, बड़ा तालाब और चडरी तालाब पर तैनात किया जाएगा.
एनडीआरएफ टीम कमांडरों के नंबर
- एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट हरिचरण प्रसाद का नंबर: 8544415065
- कांके डैम के टीम कमांडर विरेंद्र कुमार का नंबर: 8544415067
- बड़ा तालाब के टीम कमांडर सरोज क का नंबर: 8544415055
- धुर्वा डैम के टीम कमांडर का नंबर: 8544415062
- चडरी तालाब के टीम कमांडर का नंबर: 6296209224