ETV Bharat / state

G20 Summit in Ranchi: रांची में जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा - Jharkhand News

रांची में जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. डेलिगेट्स की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है. इसके लिए करीब 2000 सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इतना ही नहीं स्वागत के लिए भी विशेष पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

G20 Summit in Ranchi
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसपी
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 3:17 PM IST

जानकारी देते ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

रांची: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है. इसी के मद्देनजर राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के आसपास जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर होर्डिंग और बोर्ड लगा दिए गए हैं. शहर के विभिन्न चौक चौराहों की साफ-सफाई और निर्माण के कार्य लगभग पूरे हो गए हैं. जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले विदेशी डेलिगेट्स के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर रांची के सिटी एसपी सह ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सुरक्षा का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: G20 Meeting in Ranchi: पुलिस छावनी में तब्दील हुई रांची, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक की सुरक्षा कड़ी

निरीक्षण के दौरान ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने पदाधिकारियों को सुरक्षा से जुड़े दिशा निर्देश दिए. नौशाद आलम ने बताया कि मंगलवार से ही जी-20 सम्मेलन में शामिल होने वाले डेलिगेट्स का आना शुरू हो जाएगा. बुधवार यानी 1 मार्च को सभी डेलिगेट्स रांची पहुंच जाएंगे. रांची पहुंचने के बाद उनकी सुरक्षा में करीब दो हजार पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, जिसमें 500 ऑफिसर रैंक के अधिकारी और 1500 सिपाही व आरक्षी मौजूद रहेंगे.

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि विदेशों से आने वाले डेलिगेट्स के सामने हमें बेहतर छवि पेश करना है. उनके मन में सुरक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या नहीं आने देना है, ताकि रांचीवासियों की छवि पूरे विश्व में बेहतर बन सके. सभी पदाधिकारियों को डेलिगेट्स के आने से पहले आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं और राजधानीवासियों से भी अपील किया गया है कि वह अपने व्यवहार और स्वभाव से विदेशों से आने वाले डेलिगेट्स का स्वागत करें.

बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने क्या कहा: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बताया कि यह पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है कि राजधानी रांची में भी जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड का नाम विश्व स्तर पर करना चाहते हैं. उनके इस इच्छा और संकल्प को हम झारखंडवासी मिलजुल कर पूरा करेंगे.

कब होगी जी-20 की बैठकें: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर होटल तक होर्डिंग के साथ-साथ लाइटिंग के भी इंतजाम किए गए हैं, ताकि देर शाम आने वाले डेलिगेट्स के नजर में झारखंड की छवि सुंदर और बेहतर बन सके. मालूम हो कि 2 मार्च और 3 मार्च को राजधानी रांची के विभिन्न क्षेत्रों में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर बैठकें की जाएंगी, जिसमें विश्व भर के डेलिगेट्स शामिल होंगे.

विशेष अधिकारियों की तैनाती: जी-20 शिखर सम्मेलन भारत के लिए गर्व की बात है क्योंकि इसमें 20 देशों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं. इसलिए जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की तरफ से डेलिगेट्स से स्वागत के लिए विशेष अधिकारियों की तैनाती की गई है. लाइजनिंग ऑफिसर्स के तौर पर पर्यटन विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की तैनाती डेलिगेट्स के साथ की गई है.

इन देशों के डेलिगेट्स जी-20 शिखर सम्मेलन में होते हैं शामिल: अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका.

जानकारी देते ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

रांची: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है. इसी के मद्देनजर राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के आसपास जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर होर्डिंग और बोर्ड लगा दिए गए हैं. शहर के विभिन्न चौक चौराहों की साफ-सफाई और निर्माण के कार्य लगभग पूरे हो गए हैं. जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले विदेशी डेलिगेट्स के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर रांची के सिटी एसपी सह ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सुरक्षा का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: G20 Meeting in Ranchi: पुलिस छावनी में तब्दील हुई रांची, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक की सुरक्षा कड़ी

निरीक्षण के दौरान ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने पदाधिकारियों को सुरक्षा से जुड़े दिशा निर्देश दिए. नौशाद आलम ने बताया कि मंगलवार से ही जी-20 सम्मेलन में शामिल होने वाले डेलिगेट्स का आना शुरू हो जाएगा. बुधवार यानी 1 मार्च को सभी डेलिगेट्स रांची पहुंच जाएंगे. रांची पहुंचने के बाद उनकी सुरक्षा में करीब दो हजार पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, जिसमें 500 ऑफिसर रैंक के अधिकारी और 1500 सिपाही व आरक्षी मौजूद रहेंगे.

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि विदेशों से आने वाले डेलिगेट्स के सामने हमें बेहतर छवि पेश करना है. उनके मन में सुरक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या नहीं आने देना है, ताकि रांचीवासियों की छवि पूरे विश्व में बेहतर बन सके. सभी पदाधिकारियों को डेलिगेट्स के आने से पहले आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं और राजधानीवासियों से भी अपील किया गया है कि वह अपने व्यवहार और स्वभाव से विदेशों से आने वाले डेलिगेट्स का स्वागत करें.

बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने क्या कहा: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बताया कि यह पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है कि राजधानी रांची में भी जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड का नाम विश्व स्तर पर करना चाहते हैं. उनके इस इच्छा और संकल्प को हम झारखंडवासी मिलजुल कर पूरा करेंगे.

कब होगी जी-20 की बैठकें: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर होटल तक होर्डिंग के साथ-साथ लाइटिंग के भी इंतजाम किए गए हैं, ताकि देर शाम आने वाले डेलिगेट्स के नजर में झारखंड की छवि सुंदर और बेहतर बन सके. मालूम हो कि 2 मार्च और 3 मार्च को राजधानी रांची के विभिन्न क्षेत्रों में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर बैठकें की जाएंगी, जिसमें विश्व भर के डेलिगेट्स शामिल होंगे.

विशेष अधिकारियों की तैनाती: जी-20 शिखर सम्मेलन भारत के लिए गर्व की बात है क्योंकि इसमें 20 देशों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं. इसलिए जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की तरफ से डेलिगेट्स से स्वागत के लिए विशेष अधिकारियों की तैनाती की गई है. लाइजनिंग ऑफिसर्स के तौर पर पर्यटन विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की तैनाती डेलिगेट्स के साथ की गई है.

इन देशों के डेलिगेट्स जी-20 शिखर सम्मेलन में होते हैं शामिल: अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.