ETV Bharat / state

रांची में दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 2000 से अधिक पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर रखेंगे नजर - ranchi during durga puja

रांची के लोगों के उत्साह को देखते हुए कई पंडालों के पट गुरुवार से ही आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ राजधानी रांची के आम लोग बेखौफ होकर मां दुर्गा के पंडालों का भ्रमण कर सके इसके लिए रांची पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

रांची में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 11:22 PM IST

रांची: देशभर में बड़े ही धूम-धाम से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है. दुर्गा पूजा को लेकर जगह-जगह बड़े-बड़े पंडाल खूबसूरत पंडाल बनाए जाते हैं, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है. रांची में भी दुर्गा पूजा को लेकर आम लोगों का उत्साह चरम पर है. गुरुवार से ही रांची के कई पंडालों के पट आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ राजधानी रांची के आम लोग बेखौफ होकर मां दुर्गा के पंडालों का भ्रमण कर सके इसके लिए रांची पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

देखें पूरी खबर


2000 से अधिक पुलिसकर्मी किए गए हैं तैनात
दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस की ओर से शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी पूजा पंडालों और इसके आस-पास के क्षेत्रों में काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है. पूरे शहर में 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों और 287 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. जबकि शहर में 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. इनमें पुलिस की 170 प्वाइंट पर 649 कैमरे शामिल हैं. इसके जरिए हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर होगी. पुलिस की ओर से लगाए गए कैमरों की डीवीआर और लाइव फीड की व्यवस्था कंट्रोल रूम में की गई है. वहीं, पंडाल समितियों की ओर से लगाए गए कैमरों की डीवीआर की लाइव फीड पंडालों में ही होगी. शहर के प्रमुख पूजा पंडालों में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें- शारदीय नवरात्र में रजरप्पा मंदिर की सजावट, फूलों के श्रृंगार से कारीगरों ने मंदिर को बनाया और भी भव्य


मनचलों से सख्ती से निपटेगी रांची पुलिस
छेड़खानी और छिनतई की घटना को रोकने के लिए पूजा पंडाल समेत विभिन्न जगहों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. पुलिस इस बार ऐसे लोगों से कड़ाई के साथ निपटने का मन बना चुकी है. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए शक्ति कमांडों और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा बाइक दस्ते को भी लगाया गया है. एसएसपी अनीश गुप्ता ने दुर्गा पूजा के अवसर पर पूरे रांची जिले में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- शारदीय नवरात्र: अलौकिक है रजरप्पा की मां छिन्नमस्तिके का स्वरूप, दूर-दूर से दर्शन को आते हैं भक्त


संदिग्धों पर होगी विशेष नजर
जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी पंडाल में भीड़ को जमने नहीं दिया जाए. वहीं, पुलिस अधिकारी इस बात का खासा ध्यान रखें कि किसी भी दर्शनार्थी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करेंगे. संदिग्ध व्यक्ति और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. इस बाबत चार उप नियंत्रण कक्ष (सेमी कंट्रोल रूम) बनाए गए हैं. ये नियंत्रण कक्ष कांके, बेड़ो, चान्हो और डोरंडा थाना में बनाए गए हैं. इसमें तीन पालियों में पुलिस पदाधिकारी-दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि उपनियंत्रण कक्ष में मेडिकल टीम भी होगी.

रांची: देशभर में बड़े ही धूम-धाम से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है. दुर्गा पूजा को लेकर जगह-जगह बड़े-बड़े पंडाल खूबसूरत पंडाल बनाए जाते हैं, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है. रांची में भी दुर्गा पूजा को लेकर आम लोगों का उत्साह चरम पर है. गुरुवार से ही रांची के कई पंडालों के पट आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ राजधानी रांची के आम लोग बेखौफ होकर मां दुर्गा के पंडालों का भ्रमण कर सके इसके लिए रांची पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

देखें पूरी खबर


2000 से अधिक पुलिसकर्मी किए गए हैं तैनात
दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस की ओर से शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी पूजा पंडालों और इसके आस-पास के क्षेत्रों में काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है. पूरे शहर में 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों और 287 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. जबकि शहर में 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. इनमें पुलिस की 170 प्वाइंट पर 649 कैमरे शामिल हैं. इसके जरिए हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर होगी. पुलिस की ओर से लगाए गए कैमरों की डीवीआर और लाइव फीड की व्यवस्था कंट्रोल रूम में की गई है. वहीं, पंडाल समितियों की ओर से लगाए गए कैमरों की डीवीआर की लाइव फीड पंडालों में ही होगी. शहर के प्रमुख पूजा पंडालों में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें- शारदीय नवरात्र में रजरप्पा मंदिर की सजावट, फूलों के श्रृंगार से कारीगरों ने मंदिर को बनाया और भी भव्य


मनचलों से सख्ती से निपटेगी रांची पुलिस
छेड़खानी और छिनतई की घटना को रोकने के लिए पूजा पंडाल समेत विभिन्न जगहों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. पुलिस इस बार ऐसे लोगों से कड़ाई के साथ निपटने का मन बना चुकी है. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए शक्ति कमांडों और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा बाइक दस्ते को भी लगाया गया है. एसएसपी अनीश गुप्ता ने दुर्गा पूजा के अवसर पर पूरे रांची जिले में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- शारदीय नवरात्र: अलौकिक है रजरप्पा की मां छिन्नमस्तिके का स्वरूप, दूर-दूर से दर्शन को आते हैं भक्त


संदिग्धों पर होगी विशेष नजर
जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी पंडाल में भीड़ को जमने नहीं दिया जाए. वहीं, पुलिस अधिकारी इस बात का खासा ध्यान रखें कि किसी भी दर्शनार्थी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करेंगे. संदिग्ध व्यक्ति और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. इस बाबत चार उप नियंत्रण कक्ष (सेमी कंट्रोल रूम) बनाए गए हैं. ये नियंत्रण कक्ष कांके, बेड़ो, चान्हो और डोरंडा थाना में बनाए गए हैं. इसमें तीन पालियों में पुलिस पदाधिकारी-दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि उपनियंत्रण कक्ष में मेडिकल टीम भी होगी.

Intro:रांची में दुर्गा पूजा को लेकर आम लोगों का उत्साह चरम पर है। गुरुवार से ही रांची के कई पंडालों के पट आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ राजधानी रांची वासी बेखौफ होकर मां दुर्गा के पंडालों का भ्रमण कर सके इसके लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम भी किए गए हैं।


दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस की ओर से शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी पूजा पंडालों और इसके आसपास के क्षेत्रों में काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है।  पूरे शहर में 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों और 287 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। पूरे शहर में 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इनमें पुलिस की 170 प्वाइंट पर 649 कैमरे शामिल हैं। इसके जरिए हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर होगी। पुलिस की ओर से लगाए गए कैमरों की डीवीआर व लाइव फीड की व्यवस्था कंट्रोल रूम में की गई है। वहीं पंडाल समितियों की ओर से लगाए गए कैमरों की डीवीआर की लाइव फीड पंडालों में ही होगी। शहर के प्रमुख पूजा पंडालों में ड्रोन कैमरों से भी निगहबानी होगी।

बाइट - अनीश गुप्ता ,एसएसपी रांची

छेड़खानी और छिनतई की घटना को रोकने के लिए पूजा पंडाल समेत  विभिन्न जगहों पर सादे लिबास में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

पूजा पंडाल घूमने पहुंची महिलाएं और युवतियों के साथ असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा छेड़खानी और छिनतई की घटनाओं का अंजाम दिया जाता है। पुलिस इस बार ऐसे लोगों से कड़ाई के साथ निपटने का मन बना चुकी है। मनचलो और झपट्टामारो को पकड़ने के लिए विभिन्न पूजा पंडाल और इसके आसपास के क्षेत्रों में सादे लिबास में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए शक्ति कमांडों व महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। छेड़खानी करते पकड़े गए मनचलों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा बाइक दस्ते को भी लगाया गया है। एसएसपी अनीश गुप्ता ने पूरे रांची जिले में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है।

बाइट - ब्रजेश सिंह , एसआई ,कोतवाली थाना


संदिग्धों पर होगी विशेष नजर :

जिला प्रशासन द्वारा जारी संयुक्त आदेश में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी पंडाल में भीड़ जमने न दी जाये। ध्यान रहे कि किसी भी दर्शनार्थी के साथ अभद्र या तैशपूर्ण व्यवहार नहीं करेंगे। संदिग्ध व्यक्ति व असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। चार उप नियंत्रण कक्ष (सेमी कंट्रोल रूम) बनाए गए हैं। ये नियंत्रण कक्ष कांके, बेड़ो, चान्हो और डोरंडा थाना में बनाया गया है। इसमें तीन पालियों में पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे। उपनियंत्रण कक्ष में मेडिकल टीम भी होगी।




Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.