ETV Bharat / state

मानसून सत्र 2021 के दूसरे दिन पर नमाज रूम विवाद की छाया, सदन में हंगामे के आसार - second day of monsoon session 2021

मानसून सत्र 2021 के दूसरे दिन झारखंड विधानसभा में हंगामा होने के आसार हैं. सदन की कार्यवाही सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी.

second day of monsoon session 2021, effect of  Namaz room dispute can be seen in assembly
मानसून सत्र 2021 के दूसरे दिन पर नमाज रूम विवाद की छाया
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 8:35 AM IST

रांची: मानसून सत्र 2021 के दूसरे दिन झारखंड विधानसभा में हंगामा होने के आसार हैं. सदन की कार्यवाही सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी. इससे पहले सदन के बाहर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी विधानसभा में नमाज रूम के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेगी. इसके बाद सदन में भी कार्यवाही के दौरान भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. इन सबके बीच सदन में अनुपूरक बजट पेश होगा और दूसरी पाली में रोजगार और महंगाई पर विशेष चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा मानसून सत्रः लाया जा सकता है मेडिकल प्रोटेक्शन बिल, सरकार के अपने ही विधायक कर सकते हैं विरोध

झारखंड विधानसभा में नमाज रूम विवाद ने प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा विधानसभा में नमाज के लिए कक्ष आवंटित करने के फैसले पर आक्रामक है. इधर विपक्ष के रूख को देखते हुए सत्ता पक्ष ने भी करारा जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. इसको लेकर मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में हंगामे के आसार हैं.

वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट होगा पेश

इधर सदन में सोमवार को वित्तमंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट पेश किए जाने की उम्मीद है. विभागीय मंत्री की ओर से पेश किए जाने वाले करीब 5000 करोड़ के इस अनुपूरक बजट पर बाद में विशेष चर्चा होगी. इसके अलावे शुक्रवार को मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही के बाद हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सदन में आज दूसरी पाली में महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है.

यह भी योजना

सदन में नियोजन नीति एवं अन्य ज्वलंत समस्या के बदले महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराना विपक्ष को अटपटा लग रहा है.इस वजह से भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने की संभावना है.विपक्ष राज्य सरकार के नियोजन नीति की खामियों पर विशेष बहस की मांग करती रही है. सोमवार यानी आज विधानसभा में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल भी होगा. आपको बता दें कि लंबे अंतराल के बाद सदन में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल कार्यसूची में शामिल है.इस दौरान विधायक मुख्यमंत्री से नीतिगत सवाल करेंगे.

नमाज रूम विवाद

विधानसभाध्यक्ष के निर्देश पर उपसचिव नवीन कुमार के हस्ताक्षर से विधानसभा ने एक चिठ्ठी जारी की है, जिसमें नमाज अदा करने के लिए विधानसभा में एक कमरा आवंटित करने की जानकारी दी गई है.जिसके बाद से सियासी तापमान चढ़ा हुआ है और विपक्ष इस मुद्दे पर राज्यव्यापी आंदोलन कर रहा है.

रांची: मानसून सत्र 2021 के दूसरे दिन झारखंड विधानसभा में हंगामा होने के आसार हैं. सदन की कार्यवाही सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी. इससे पहले सदन के बाहर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी विधानसभा में नमाज रूम के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेगी. इसके बाद सदन में भी कार्यवाही के दौरान भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. इन सबके बीच सदन में अनुपूरक बजट पेश होगा और दूसरी पाली में रोजगार और महंगाई पर विशेष चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा मानसून सत्रः लाया जा सकता है मेडिकल प्रोटेक्शन बिल, सरकार के अपने ही विधायक कर सकते हैं विरोध

झारखंड विधानसभा में नमाज रूम विवाद ने प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा विधानसभा में नमाज के लिए कक्ष आवंटित करने के फैसले पर आक्रामक है. इधर विपक्ष के रूख को देखते हुए सत्ता पक्ष ने भी करारा जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. इसको लेकर मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में हंगामे के आसार हैं.

वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट होगा पेश

इधर सदन में सोमवार को वित्तमंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट पेश किए जाने की उम्मीद है. विभागीय मंत्री की ओर से पेश किए जाने वाले करीब 5000 करोड़ के इस अनुपूरक बजट पर बाद में विशेष चर्चा होगी. इसके अलावे शुक्रवार को मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही के बाद हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सदन में आज दूसरी पाली में महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है.

यह भी योजना

सदन में नियोजन नीति एवं अन्य ज्वलंत समस्या के बदले महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराना विपक्ष को अटपटा लग रहा है.इस वजह से भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने की संभावना है.विपक्ष राज्य सरकार के नियोजन नीति की खामियों पर विशेष बहस की मांग करती रही है. सोमवार यानी आज विधानसभा में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल भी होगा. आपको बता दें कि लंबे अंतराल के बाद सदन में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल कार्यसूची में शामिल है.इस दौरान विधायक मुख्यमंत्री से नीतिगत सवाल करेंगे.

नमाज रूम विवाद

विधानसभाध्यक्ष के निर्देश पर उपसचिव नवीन कुमार के हस्ताक्षर से विधानसभा ने एक चिठ्ठी जारी की है, जिसमें नमाज अदा करने के लिए विधानसभा में एक कमरा आवंटित करने की जानकारी दी गई है.जिसके बाद से सियासी तापमान चढ़ा हुआ है और विपक्ष इस मुद्दे पर राज्यव्यापी आंदोलन कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.