रांचीः नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठनों के द्वारा आहूत बंद के दूसरे दिन बंद समर्थकों ने सुबह से ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. रांची के ओरमांझी के पास बंद समर्थकों ने रांची पटना हाईवे को जाम कर दिया. सड़क पर हो रहे प्रदर्शन की वजह से ओरमांझी के पास लगभग 3 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. जिसे बाद में पुलिस ने हटवाया.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Bnad: राजधानी रांची में नहीं दिख रहा कोई असर, सामान्य है जनजीवन
जाम में छोटे से लेकर बड़े कई वाहन फंस गए. सबसे ज्यादा बिहार से आने वाली गाड़ियां जाम में फंसी हुई थी. जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाने की कोशिश करने लगी. लेकिन प्रदर्शनकारी सड़क से हटने को तैयार नहीं दिखे. बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों ने उन्हें खदेड़ कर जाम हटाया. गौरतलब है कि नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठनों ने 10 और 11 जून को बंद का ऐलान किया है. बंद का आज दूसरा दिन है.
इससे पहले बंद के पहले दिन भी छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया. बंद को लेकर राज्य भर में छात्र सड़कों पर उतरे. पहले दिन भले ही शहरी क्षेत्रों में बंद का खास असर नहीं देखने को मिला लेकिन ग्रामीण इलाकों में बंद का खासा असर दिखा. प्रदर्शनकारी छात्रों ने जुलूस के साथ कई जगह पर जाम कर दिया. टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. बंद की वजह से रांची से लंबी दूरी की गाड़ियां काफी कम चलीं.
बंद को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. रांची में बंद से निपटने के लिए 15 सौ से ज्यादा जवानों को लगाया गया है. सीएम आवास और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि 60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन ने दो दिवसीय बंदी बुलाया है.