ETV Bharat / state

60-40 नियोजन नीतिः सड़कों पर उतरे बंद समर्थक, जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा

60-40 नियोजन नीति के विरोध में छात्रों के बंद का आज दूसरा दिन है. छात्र सुबह से ही सड़कों पर उतर गए हैं. रांची-पटना हाईवे पर छात्रों के प्रदर्शन की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी, जिसे पुलिस ने हटाया.

Second day of bandh in protest against 60 40 planning policy in jharkhand
Second day of bandh in protest against 60 40 planning policy in jharkhand
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 8:10 AM IST

Updated : Jun 11, 2023, 9:17 AM IST

रांचीः नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठनों के द्वारा आहूत बंद के दूसरे दिन बंद समर्थकों ने सुबह से ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. रांची के ओरमांझी के पास बंद समर्थकों ने रांची पटना हाईवे को जाम कर दिया. सड़क पर हो रहे प्रदर्शन की वजह से ओरमांझी के पास लगभग 3 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. जिसे बाद में पुलिस ने हटवाया.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Bnad: राजधानी रांची में नहीं दिख रहा कोई असर, सामान्य है जनजीवन

जाम में छोटे से लेकर बड़े कई वाहन फंस गए. सबसे ज्यादा बिहार से आने वाली गाड़ियां जाम में फंसी हुई थी. जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाने की कोशिश करने लगी. लेकिन प्रदर्शनकारी सड़क से हटने को तैयार नहीं दिखे. बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों ने उन्हें खदेड़ कर जाम हटाया. गौरतलब है कि नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठनों ने 10 और 11 जून को बंद का ऐलान किया है. बंद का आज दूसरा दिन है.

इससे पहले बंद के पहले दिन भी छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया. बंद को लेकर राज्य भर में छात्र सड़कों पर उतरे. पहले दिन भले ही शहरी क्षेत्रों में बंद का खास असर नहीं देखने को मिला लेकिन ग्रामीण इलाकों में बंद का खासा असर दिखा. प्रदर्शनकारी छात्रों ने जुलूस के साथ कई जगह पर जाम कर दिया. टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. बंद की वजह से रांची से लंबी दूरी की गाड़ियां काफी कम चलीं.

बंद को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. रांची में बंद से निपटने के लिए 15 सौ से ज्यादा जवानों को लगाया गया है. सीएम आवास और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि 60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन ने दो दिवसीय बंदी बुलाया है.

रांचीः नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठनों के द्वारा आहूत बंद के दूसरे दिन बंद समर्थकों ने सुबह से ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. रांची के ओरमांझी के पास बंद समर्थकों ने रांची पटना हाईवे को जाम कर दिया. सड़क पर हो रहे प्रदर्शन की वजह से ओरमांझी के पास लगभग 3 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. जिसे बाद में पुलिस ने हटवाया.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Bnad: राजधानी रांची में नहीं दिख रहा कोई असर, सामान्य है जनजीवन

जाम में छोटे से लेकर बड़े कई वाहन फंस गए. सबसे ज्यादा बिहार से आने वाली गाड़ियां जाम में फंसी हुई थी. जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाने की कोशिश करने लगी. लेकिन प्रदर्शनकारी सड़क से हटने को तैयार नहीं दिखे. बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों ने उन्हें खदेड़ कर जाम हटाया. गौरतलब है कि नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठनों ने 10 और 11 जून को बंद का ऐलान किया है. बंद का आज दूसरा दिन है.

इससे पहले बंद के पहले दिन भी छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया. बंद को लेकर राज्य भर में छात्र सड़कों पर उतरे. पहले दिन भले ही शहरी क्षेत्रों में बंद का खास असर नहीं देखने को मिला लेकिन ग्रामीण इलाकों में बंद का खासा असर दिखा. प्रदर्शनकारी छात्रों ने जुलूस के साथ कई जगह पर जाम कर दिया. टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. बंद की वजह से रांची से लंबी दूरी की गाड़ियां काफी कम चलीं.

बंद को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. रांची में बंद से निपटने के लिए 15 सौ से ज्यादा जवानों को लगाया गया है. सीएम आवास और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि 60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन ने दो दिवसीय बंदी बुलाया है.

Last Updated : Jun 11, 2023, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.