रांची: राजधानी के सदर अस्पताल में अनुबंध पर कार्यरत हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बुधवार को बातचीत की. सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित वार्ता में सिविल सर्जन वीबी प्रसाद और हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता
इस दौरान उन्होंने हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों को विस्तार से सुना. लोकेश मिश्रा ने हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से काम पर लौटने का अनुरोध करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में अपनी सेवा देना सब का मौलिक कर्तव्य है. आप सभी पूरी निष्ठा के साथ काम करें. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता है. सभी लोग काम पर लौटें, ताकि आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवा में किसी तरह की दिक्कत ना हो.
ये भी पढ़ें-बोकारो: संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर मिली बीजेपी नेता की लाश, जांच में जुटी पुलिस
स्वास्थ्यकर्मियों से काम पर वापस लौटने का अनुरोध
एसडीओ ने कहा कि आपकी मांगे पॉलिसी डिसीजन पर निर्भर करती हैं और इससे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सकता है. मांगों को आगे पहुंचा दिया जाएगा. हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से काम पर वापस लौटने का अनुरोध करने के बाद, उन्हें विचार कर अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है. काम पर वापस नहीं लौटने पर महामारी और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मी समायोजन, समान काम के बदले समान वेतन, कोरोना काल में इंसेंटिव दिए जाने और कार्य के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर मुआवजा राशि का प्रावधान किए जाने की मांग कर रहे हैं.