ETV Bharat / state

रांची सदर अस्पताल के हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से SDO ने की बातचीत, काम पर नहीं लौटने पर दी कार्रवाई की चेतावनी - Ranchi Sadar Hospital

रांची सदर अस्पताल में अनुबंध पर कार्यरत हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बातचीत की. एसडीओ ने कहा कि आपकी मांगे पॉलिसी डिसीजन पर निर्भर करती हैं और इससे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सकता है.

रांची सदर अस्पताल के हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से SDO ने की बातचीत
SDO lokesh mishra met to striking health workers of Ranchi Sadar Hospital
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 8:49 PM IST

रांची: राजधानी के सदर अस्पताल में अनुबंध पर कार्यरत हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बुधवार को बातचीत की. सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित वार्ता में सिविल सर्जन वीबी प्रसाद और हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

एसडीओ लोकेश मिश्रा का बयान

कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता

इस दौरान उन्होंने हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों को विस्तार से सुना. लोकेश मिश्रा ने हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से काम पर लौटने का अनुरोध करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में अपनी सेवा देना सब का मौलिक कर्तव्य है. आप सभी पूरी निष्ठा के साथ काम करें. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता है. सभी लोग काम पर लौटें, ताकि आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवा में किसी तरह की दिक्कत ना हो.

ये भी पढ़ें-बोकारो: संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर मिली बीजेपी नेता की लाश, जांच में जुटी पुलिस

स्वास्थ्यकर्मियों से काम पर वापस लौटने का अनुरोध

एसडीओ ने कहा कि आपकी मांगे पॉलिसी डिसीजन पर निर्भर करती हैं और इससे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सकता है. मांगों को आगे पहुंचा दिया जाएगा. हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से काम पर वापस लौटने का अनुरोध करने के बाद, उन्हें विचार कर अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है. काम पर वापस नहीं लौटने पर महामारी और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मी समायोजन, समान काम के बदले समान वेतन, कोरोना काल में इंसेंटिव दिए जाने और कार्य के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर मुआवजा राशि का प्रावधान किए जाने की मांग कर रहे हैं.

रांची: राजधानी के सदर अस्पताल में अनुबंध पर कार्यरत हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बुधवार को बातचीत की. सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित वार्ता में सिविल सर्जन वीबी प्रसाद और हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

एसडीओ लोकेश मिश्रा का बयान

कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता

इस दौरान उन्होंने हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों को विस्तार से सुना. लोकेश मिश्रा ने हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से काम पर लौटने का अनुरोध करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में अपनी सेवा देना सब का मौलिक कर्तव्य है. आप सभी पूरी निष्ठा के साथ काम करें. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता है. सभी लोग काम पर लौटें, ताकि आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवा में किसी तरह की दिक्कत ना हो.

ये भी पढ़ें-बोकारो: संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर मिली बीजेपी नेता की लाश, जांच में जुटी पुलिस

स्वास्थ्यकर्मियों से काम पर वापस लौटने का अनुरोध

एसडीओ ने कहा कि आपकी मांगे पॉलिसी डिसीजन पर निर्भर करती हैं और इससे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सकता है. मांगों को आगे पहुंचा दिया जाएगा. हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से काम पर वापस लौटने का अनुरोध करने के बाद, उन्हें विचार कर अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है. काम पर वापस नहीं लौटने पर महामारी और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मी समायोजन, समान काम के बदले समान वेतन, कोरोना काल में इंसेंटिव दिए जाने और कार्य के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर मुआवजा राशि का प्रावधान किए जाने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.