ETV Bharat / state

झारखंड में 21 दिसंबर को खुलेंगे 10वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया एसओपी

शुक्रवार को दसवीं से लेकर 12वीं तक स्कूल खोले जाने को लेकर शिक्षा विभाग ने एसओपी जारी कर दिया है. इस एसओपी में 9 मुख्य बिंदु रखे गए हैं. एसओपी में कहा गया है कि सरकारी स्कूलों के खुलने से पहले सेनेटाइज करने और बच्चों को संक्रमण से बचाने को लेकर एहतियात बरतना जरूरी है.

Schools for children from 10th to 12th will open in Jharkhand on 21st December
शिक्षा विभाग का एसओपी
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 7:44 PM IST

रांची: शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल ओपनिंग का गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. स्कूल खुलने के बाद शिक्षक और अन्य स्टाफ का थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. कोविड-19 के तहत जारी सभी गाइडलाइन का पालन भी किया जाएगा.


शिक्षा विभाग ने जारी किया एसओपी
शुक्रवार को दसवीं से लेकर 12वीं तक स्कूल खोले जाने को लेकर शिक्षा विभाग के ओर से एसओपी जारी कर दिया गया. इस एसओपी में 9 मुख्य बिंदु रखे गए हैं, जिसमें छात्रों और शिक्षकों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. हर छात्र को एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर बैठना, बार-बार हाथ धोना, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना, खांसते वक्त मुंह और नाक को ढक कर रखने का निर्देश जारी किया गया है. किसी भी छात्र की तबीयत में गड़बड़ी होने पर उसे तुरंत जिला प्रशासन को जानकारी देना होगा. स्कूलों में प्रार्थना सभा, खेलकूद से जुड़ी गतिविधियों पर पाबंदी होगी. छात्रों को आपस में किसी भी वस्तु का आदान प्रदान करना मनाही होगा. जिन स्कूलों में बसों की सुविधा है, उनमें भी शारीरिक दूरी और साफ सफाई का ध्यान रखना होगा. सार्वजनिक जगह पर थूकना मना है .



सेनेटाइजेशन अनिवार्य
एसओपी में कहा गया है कि सरकारी स्कूलों के खुलने से पहले सेनेटाइज करने और बच्चों को संक्रमण से बचाने को लेकर एहतियात बरतना जरूरी है. निजी स्कूलों के लिए भी यह गाइडलाइन लागू होगा. इसके अलावा कोरोना का लक्षण पाए जाने पर किसी भी विद्यार्थी, शिक्षक या फिर कर्मचारियों को स्कूल प्रांगण में प्रवेश वर्जित किया गया है. राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के ओर से जारी एसओपी को लागू किया जाना भी अनिवार्य किया गया है.

इसे भी पढे़ं: रांचीः कैबिनेट मंत्रियों के लिए स्मार्ट सिटी क्षेत्र में बनेंगे आलीशान बंगले, ये रहेंगी खूबियां


मॉडल स्कूल एग्जाम का रिजल्ट जारी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मॉडल स्कूल एग्जामिनेशन 2020 का रिजल्ट जैक के वेबसाइट पर जारी कर दिया है. 4001 विद्यार्थियों में से 1612 विद्यार्थियों का चयन मॉडल स्कूलों में नामांकन को लेकर किया गया है. प्रत्येक साल राज्य सरकार के ओर से संचालित मॉडल स्कूल में एडमिशन के लिए जैक की ओर से प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है और इन स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाता है. होनहार विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार मॉडल स्कूल संचालित कर रही है और इसी कड़ी में मॉडल स्कूल एग्जाम 2020 का रिजल्ट प्रकाशित जैक के वेबसाइट पर कर दिया गया है.

रांची: शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल ओपनिंग का गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. स्कूल खुलने के बाद शिक्षक और अन्य स्टाफ का थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. कोविड-19 के तहत जारी सभी गाइडलाइन का पालन भी किया जाएगा.


शिक्षा विभाग ने जारी किया एसओपी
शुक्रवार को दसवीं से लेकर 12वीं तक स्कूल खोले जाने को लेकर शिक्षा विभाग के ओर से एसओपी जारी कर दिया गया. इस एसओपी में 9 मुख्य बिंदु रखे गए हैं, जिसमें छात्रों और शिक्षकों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. हर छात्र को एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर बैठना, बार-बार हाथ धोना, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना, खांसते वक्त मुंह और नाक को ढक कर रखने का निर्देश जारी किया गया है. किसी भी छात्र की तबीयत में गड़बड़ी होने पर उसे तुरंत जिला प्रशासन को जानकारी देना होगा. स्कूलों में प्रार्थना सभा, खेलकूद से जुड़ी गतिविधियों पर पाबंदी होगी. छात्रों को आपस में किसी भी वस्तु का आदान प्रदान करना मनाही होगा. जिन स्कूलों में बसों की सुविधा है, उनमें भी शारीरिक दूरी और साफ सफाई का ध्यान रखना होगा. सार्वजनिक जगह पर थूकना मना है .



सेनेटाइजेशन अनिवार्य
एसओपी में कहा गया है कि सरकारी स्कूलों के खुलने से पहले सेनेटाइज करने और बच्चों को संक्रमण से बचाने को लेकर एहतियात बरतना जरूरी है. निजी स्कूलों के लिए भी यह गाइडलाइन लागू होगा. इसके अलावा कोरोना का लक्षण पाए जाने पर किसी भी विद्यार्थी, शिक्षक या फिर कर्मचारियों को स्कूल प्रांगण में प्रवेश वर्जित किया गया है. राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के ओर से जारी एसओपी को लागू किया जाना भी अनिवार्य किया गया है.

इसे भी पढे़ं: रांचीः कैबिनेट मंत्रियों के लिए स्मार्ट सिटी क्षेत्र में बनेंगे आलीशान बंगले, ये रहेंगी खूबियां


मॉडल स्कूल एग्जाम का रिजल्ट जारी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मॉडल स्कूल एग्जामिनेशन 2020 का रिजल्ट जैक के वेबसाइट पर जारी कर दिया है. 4001 विद्यार्थियों में से 1612 विद्यार्थियों का चयन मॉडल स्कूलों में नामांकन को लेकर किया गया है. प्रत्येक साल राज्य सरकार के ओर से संचालित मॉडल स्कूल में एडमिशन के लिए जैक की ओर से प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है और इन स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाता है. होनहार विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार मॉडल स्कूल संचालित कर रही है और इसी कड़ी में मॉडल स्कूल एग्जाम 2020 का रिजल्ट प्रकाशित जैक के वेबसाइट पर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.