रांची: राजधानी में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. मुख्य कार्यक्रम ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होगा. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुबह 9.05 बजे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण करेंगे. स्वतंत्रता दिवस को लेकर मोरहाबादी मैदान को पूरी तरह से सजाया गया है. वीआईपी गैलरी से लेकर आम लोगों के लिए पंडाल बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Independence Day 2023: रांची में 500 मीटर लंबे तिरंगे की प्रदर्शनी, देशभक्तों की कुर्बानियों को किया याद
पुलिस परेड की सलामी के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की जनता को इस मौके पर ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान से संबोधित करेंगे. इस मौके पर राज्य सरकार के द्वारा उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा. मोरहाबादी मैदान के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक जाकर झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसे लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं.
राज्यपाल दुमका में फहराएंगे तिरंगा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपराजधानी दुमका में ध्वजारोहण करेंगे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दुमका के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं राज्य सरकार के मंत्रियों को अलग-अलग जिलों में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है.
मंत्री जिलों में करेंगे ध्वजारोहण: मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग के द्वारा जारी चिठ्ठी के अनुसार, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम साहिबगंज में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे. वहीं वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव लोहरदगा में, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता चतरा में, कल्याण मंत्री चंपई सोरेन सरायकेला खरसावां में, मंत्री जोबा मांझी पश्चिम सिंहभूम में, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पूर्वी सिंहभूम में, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पलामू में, मिथिलेश कुमार ठाकुर गढ़वा में, मंत्री हफीजुल हसन देवघर में और बेबी देवी बोकारो में ध्वजारोहण करेंगी.