रांचीः झारखंड सरकार में खाद्य आपूर्ति और सार्वजनिक वितरण मामले के मंत्री रहे सरयू राय अपना इस्तीफा सरशरीर देने गवर्नर द्रौपदी मुर्मू के पास पहुंचे हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव में सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ तीसरे चरण का मतदान, 17 सीटों पर हुई 62.35% वोटिंग
दरअसल, सरयू गवर्नर से मिलकर प्रदेश के मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा सौंपने पहुंचे हैं. वहीं, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष को उन्होंने विधायक पद से अपना इस्तीफा फैक्स भेजा है. बता दें कि, इससे पहले 17 नवंबर को सरयू राय ने अपना इस्तीफा फैक्स के माध्यम से गवर्नर हाउस और झारखंड विधानसभा अध्यक्ष को भेजा था. वहीं, तकनीकी कारणों के वजह से सहायक को भेजा गया इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया. इसी वजह से उन्होंने खुद आकर अपना इस्तीफा सौंपना पड़ रहा.