ETV Bharat / state

संथाल परगना में जेएमएम की आंधी में उड़ी बीजेपी, दो कैबिनेट मंत्री तक नहीं बचा पाए अपनी सीट - दुमका के चुनावी नतीजे

2019 के चुनाव में संथाल परगना से बीजेपी केवल 4 सीटें ही बचा पाई है जबकि जेएमएम ने 9, कांग्रेस ने 4 और जेवीएम केवल पौड़ैयाहाट को बचा पाई है. वहीं दुमका और बरहेट दोनों ही सीटों से हेमंत सोरेन ने जीत दर्ज की है.

जीत के बाद हेमंत सोरेन, हेमंत सोरेन, hemant soren, झारखंड विधानसभा रिजल्ट, झारखंड रिजल्ट 2019, झारखंड चुनाव नतीजे, झारखंड चुनाव नतीजे 2019, झारखंड चुनाव न्यूज, jharkhand result 2019 latest, jharkhand result 2019 update, jharkhand result 2019, jharkhand assembly election result 2019, jharkhand vidhan sabha 2019 result, jharkhand vidhan sabha election result, pakur election result, पाकुड़ के नतीजे, santhal election result, संथाल के नतीजे, deoghar election result, madhupur election result, godda election result, jamtara election result, sahibganj election result, sarath election result, dumka election result, barhait election result, दुमका के चुनावी नतीजे, दुमका के नतीजे
जीत के बाद हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 9:02 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 11:17 PM IST

रांची: झारखंड में राजनीति का केंद्र बिंदू मानी जाने वाली संथाल परगना के 6 जिलों देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका और जामताड़ा में राज्य की18 विधानसभा सीटें पर 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 7, जेएमएम ने 6, कांग्रेस ने 3 और जेवीएम ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन 2019 में जेएमएम की आंधी ने पूरी तरह उलटफेर कर दिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट


हेमंत ने बहाई उल्टी गंगा
2019 के चुनाव में संथाल परगना से बीजेपी केवल 4 सीटें ही बचा पाई है जबकि जेएमएम ने 9, कांग्रेस ने 4 और जेवीएम केवल पौड़ैयाहाट को बचा पाई है. महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे हेमंत सोरेन ने संथाल के दो सीटों बरहेट और दुमका से चुनाव लड़ा और दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज कर झारखंड की राजनीति में नया इतिहास लिखा है. हेमंत सोरेन की यह जीत इसलिए भी चर्चा का विषय है क्योंकि 2014 के चुनाव में बीजेपी की लुईस मरांडी ने दुमका से हेमंत को पटखनी दी थी वहीं बरहेट से जीतकर हेमंत किसी तरह जेएमएम की नाक बचा पाए थे लेकिन इस बार हेमंत ने उल्टी गंगा बहा दी है.

ये भी पढ़ें: सीएम रघुवर दास ने स्वीकारी हार! कहा- जनादेश का सम्मान करता हूं


कैबीनेट मंत्री तक नहीं बचा पाए अपनी सीटें
संथाल परगना के 6 जिलों के 18 विधानसभा सीटों में से 2019 के चुनाव में बीजेपी के मंत्री तक अपनी प्रतिष्ठा बचाने में नाकामयाब साबित हुए हैं. 3 विधानसभा सीटों दुमका, सारठ और मधुपुर से रघुवर सरकार के केबीनेट मंत्री रहे लुईस मरांडी, रणधीर सिंह और राज पालिवार में केवल रणधीर सिंह ने ही बीजेपी की नाक बचाई है. पिछली हार का बदला लेते हुए जहां हेमंत सोरेन ने दुमका से लुईस मरांडी को हराया वहीं मधुपुर से राज पालिवार कांग्रेस के इरफान अंसारी के सामने अपनी सीट नहीं बचा सके.


किसने कहां से दर्ज की जीत

  • जामताड़ा से कांग्रेस के इरफान अंसारी ने दर्ज की जीत.
  • शिकारीपाड़ा से जेएमएम के नलिन सोरेन ने एक बार फिर दर्ज की जीत.
  • पाकुड़ से कांग्रेस के आलमगीर आलम जीते.
  • सारठ से बीजेपी के रणधीर सिंह ने दर्ज की जीत.
  • बरहेट और दुमका दोनों से हेमंत सोरेन ने दर्ज की जीत.
  • बोरियो से जेएमएम के लोबिन हेंब्रम जीते.
  • नाला से जेएमएम के रविंद्र नाथ महतो ने दर्ज की जीत.
  • गोड्डा से बीजेपी के अमित कुमार मंडल जीते.
  • पौड़ैयाहाट से जेवीएम के प्रदीप यादव जीते.
  • राजमहल से बीजेपी के अनंत कुमार ओझा ने दर्ज की जीत.
  • देवघर से बीजेपी के नारायण दास ने आरजेडी के सुरेश पासवान को दी पटखनी.
  • जरमुंडी से कांग्रेस के बादल पत्रलेख जीते.
  • मधुपुर से जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी ने दर्ज की जीत.
  • जामा से जेएमएम की सीता मुर्मू ने लगातार तीसरी बार जीती.
  • लिट्टीपाड़ा से जेएमएम के दिनेश विलियम मरांडी ने बचाई पिता की विरासत.
  • महेशपुर से जेएमएम के स्टीफन मरांडी ने दर्ज की जीत.
  • महगामा से कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह ने दर्ज की जीत.

    ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम: अर्जुन मुंडा ने कहा- शाम तक नतीजे BJP के पक्ष में हो जाएंगे, अभी बहुत कुछ है बाकी

जनादेश जेएमएम के पक्ष में
जनादेश के आधार पर कहा जा सकता है कि इस बार झारखंड में जेएमएम की आंधी ने बीजेपी को उड़ा दिया है. इन चुनाव परिणामों से इतना तो साफ है कि अपनी विकास योजनाओं को बीजेपी धरातल पर नहीं उतार पाई तो वहीं महागठबंधन जनता का भरोसा जीतने में कामयाब रही. लेकिन अब देखना यह है कि इन वादों पर महागठबंधन कितना खरा उतरती है.

रांची: झारखंड में राजनीति का केंद्र बिंदू मानी जाने वाली संथाल परगना के 6 जिलों देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका और जामताड़ा में राज्य की18 विधानसभा सीटें पर 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 7, जेएमएम ने 6, कांग्रेस ने 3 और जेवीएम ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन 2019 में जेएमएम की आंधी ने पूरी तरह उलटफेर कर दिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट


हेमंत ने बहाई उल्टी गंगा
2019 के चुनाव में संथाल परगना से बीजेपी केवल 4 सीटें ही बचा पाई है जबकि जेएमएम ने 9, कांग्रेस ने 4 और जेवीएम केवल पौड़ैयाहाट को बचा पाई है. महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे हेमंत सोरेन ने संथाल के दो सीटों बरहेट और दुमका से चुनाव लड़ा और दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज कर झारखंड की राजनीति में नया इतिहास लिखा है. हेमंत सोरेन की यह जीत इसलिए भी चर्चा का विषय है क्योंकि 2014 के चुनाव में बीजेपी की लुईस मरांडी ने दुमका से हेमंत को पटखनी दी थी वहीं बरहेट से जीतकर हेमंत किसी तरह जेएमएम की नाक बचा पाए थे लेकिन इस बार हेमंत ने उल्टी गंगा बहा दी है.

ये भी पढ़ें: सीएम रघुवर दास ने स्वीकारी हार! कहा- जनादेश का सम्मान करता हूं


कैबीनेट मंत्री तक नहीं बचा पाए अपनी सीटें
संथाल परगना के 6 जिलों के 18 विधानसभा सीटों में से 2019 के चुनाव में बीजेपी के मंत्री तक अपनी प्रतिष्ठा बचाने में नाकामयाब साबित हुए हैं. 3 विधानसभा सीटों दुमका, सारठ और मधुपुर से रघुवर सरकार के केबीनेट मंत्री रहे लुईस मरांडी, रणधीर सिंह और राज पालिवार में केवल रणधीर सिंह ने ही बीजेपी की नाक बचाई है. पिछली हार का बदला लेते हुए जहां हेमंत सोरेन ने दुमका से लुईस मरांडी को हराया वहीं मधुपुर से राज पालिवार कांग्रेस के इरफान अंसारी के सामने अपनी सीट नहीं बचा सके.


किसने कहां से दर्ज की जीत

  • जामताड़ा से कांग्रेस के इरफान अंसारी ने दर्ज की जीत.
  • शिकारीपाड़ा से जेएमएम के नलिन सोरेन ने एक बार फिर दर्ज की जीत.
  • पाकुड़ से कांग्रेस के आलमगीर आलम जीते.
  • सारठ से बीजेपी के रणधीर सिंह ने दर्ज की जीत.
  • बरहेट और दुमका दोनों से हेमंत सोरेन ने दर्ज की जीत.
  • बोरियो से जेएमएम के लोबिन हेंब्रम जीते.
  • नाला से जेएमएम के रविंद्र नाथ महतो ने दर्ज की जीत.
  • गोड्डा से बीजेपी के अमित कुमार मंडल जीते.
  • पौड़ैयाहाट से जेवीएम के प्रदीप यादव जीते.
  • राजमहल से बीजेपी के अनंत कुमार ओझा ने दर्ज की जीत.
  • देवघर से बीजेपी के नारायण दास ने आरजेडी के सुरेश पासवान को दी पटखनी.
  • जरमुंडी से कांग्रेस के बादल पत्रलेख जीते.
  • मधुपुर से जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी ने दर्ज की जीत.
  • जामा से जेएमएम की सीता मुर्मू ने लगातार तीसरी बार जीती.
  • लिट्टीपाड़ा से जेएमएम के दिनेश विलियम मरांडी ने बचाई पिता की विरासत.
  • महेशपुर से जेएमएम के स्टीफन मरांडी ने दर्ज की जीत.
  • महगामा से कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह ने दर्ज की जीत.

    ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम: अर्जुन मुंडा ने कहा- शाम तक नतीजे BJP के पक्ष में हो जाएंगे, अभी बहुत कुछ है बाकी

जनादेश जेएमएम के पक्ष में
जनादेश के आधार पर कहा जा सकता है कि इस बार झारखंड में जेएमएम की आंधी ने बीजेपी को उड़ा दिया है. इन चुनाव परिणामों से इतना तो साफ है कि अपनी विकास योजनाओं को बीजेपी धरातल पर नहीं उतार पाई तो वहीं महागठबंधन जनता का भरोसा जीतने में कामयाब रही. लेकिन अब देखना यह है कि इन वादों पर महागठबंधन कितना खरा उतरती है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Dec 23, 2019, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.