रांची: कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन के कारण पूरे देश भर में आपात की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में रोजमर्रा के जीवन में दिहाड़ी मजदूरी कर जीविका उपार्जन करने वाले लोगों के बीच खाने-पीने की दिक्कत हो गई है. खासकर सुदूरवर्ती इलाकों में जहां पर सामाजिक संगठन और अधिकारियों को पहुंचने में परेशानी होती है. इसे देखते हुए रांची सांसद संजय सेठ ने सिमलबेड़ा गांव में मोदी आहार और मोदी सुरक्षा किट लगभग 200 लोगों को दिए.
कांके जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर ने कहा कि जब तक लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, तब तक केंद्र के नेतृत्व में तमाम जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री पहुंचाई जाएगी. जिससे कि कोई भी गरीब भुखमरी का शिकार न हो. उन्होंने कहा कि हाइवे में भी प्रवासी मजदूरों को हरसंभव मदद पहुंचाने का प्रयास जारी है. इस मौके पर
कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक समरी लाल भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:- वित्त मंत्री ने हाइवे कम्युनिटी किचन को लेकर सीएम हेमंत की तारीफ की, कहा- मुख्यमंत्री की बड़ी सोच का है यह बेहतर निर्णय
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए बीजेपी सांसद संजय सेठ लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इस दौरान वो जरूरतमंदों के बीच मोदी आहार का वितरण कर रहे हैं.